HomeIndia vs EnglandIND vs ENG 2nd Test: दूसरे टेस्ट में इस बदलाव के साथ...

IND vs ENG 2nd Test: दूसरे टेस्ट में इस बदलाव के साथ खेल सकता है भारत, देखें संभावित XI

इंग्लैंड ने भारत को पहले टेस्ट में 227 रनों से हराकर चार टेस्ट मैच की श्रृंखला पर 1-0 की बढ़त अपने नाम कर ली है। अब भारत यहां से एक भी गंवाता है तो वो वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की फाइनल की दौड़ से बाहर हो जाएगा। इतना ही नहीं अगर भारत दूसरा टेस्ट हारता है तब उसके सीरीज जीतने की उम्मीद भी खत्म हो जाएगी। ऐसे में चेन्नई में 13 फरवरी से होने वाला दूसरा टेस्ट भारत के लिहाज से बेहद महत्वपूर्ण हो गया है।

- Advertisement -

दूसरे टेस्ट में देखने को मिल सकता है बड़ा बदलाव

IND vs ENG 2nd Test: दूसरे टेस्ट में इस बदलाव के साथ खेल सकता है भारत, देखें संभावित XI
कुलदीप यादव (Photo: Twitter)

पहले टेस्ट के दौरान जैसे ही टॉस खत्म हुआ तब कुलदीप यादव का नाम प्लेइंग इलेवन में न देखकर कई लोगों को हैरानी हुई थी। लेकिन जैसे ही भारत ने पहला टेस्ट गंवाया तब विराट कोहली का शाहबाज नदीम को खिलाने का फैसला गलत साबित हुआ। शाहबाज नदीम और वॉशिंग्टन सुंदर ने मिलकर मैच में कुल 4 विकेट लिए। जिसमें सुंदर के विकेट की संख्या शून्य रही।

लेकिन जहां सुंदर ने बल्लेबाजी में पूरा दम दिखाया तो वहीं नदीम दोनों पारियों में अपना खाता भी नहीं खोल सके। भारत को जरूरत थी एक गेंदबाज की जो आर अश्विन का साथ निभा सके। बात करे अश्विन की तो उन्होंने मैच में कुल 9 विकेट झटके। पर उनका साथ देने के लिए दूसरे छोर पर कोई अन्य स्पिन विशेषज्ञ नहीं था। अगर कुलदीप यादव टीम में होते तो टीम इंडिया के हालात और कुछ हो सकते थे।

अब भारत को दूसरा टेस्ट भी चेन्नई में खेलना है ऐसे में बाएं हाथ के स्पिनर कुलदीप यादव आर अश्विन का साथ देते हुए दिखाई दे सकते हैं। उनके लिए शाहबाज नदीम को स्थान खाली करना पड़ सकता है। बेशक भारतीय बल्लेबाजी भी स्वभाव के अनुरूप खेल नहीं दिखा सकी। लेकिन बल्लेबाजी क्रम में किसी भी तरह के बदलाव की गुंजाइश कम ही नजर आ रही है।

- Advertisement -

दूसरे टेस्ट के लिए भारत की संभावित 11

IND vs ENG 2nd Test: दूसरे टेस्ट में इस बदलाव के साथ खेल सकता है भारत, देखें संभावित XI
IND vs ENG 2nd Test: दूसरे टेस्ट में इस बदलाव के साथ खेल सकता है भारत, देखें संभावित XI

रोहित शर्मा, शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), वॉशिंग्टन सुंदर, रविचंद्रन अश्विन, ईशांत शर्मा, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह

Manoj Kumar
Manoj Kumarhttps://ekcupcricket.com
मुझे क्रिकेट का जुनून बचपन से रहा है। क्रिकेट के प्रति प्रेम ने मुझे इसके बारे में लिखने के लिए प्रेरित किया। सचिन तेंदुलकर मेरे सबसे पसंदीदा खिलाड़ी हैं। करीब पांच वर्षों से इस खेल के बारे में लिख रहा हूं। आगे भी इसी तरह की रोचक खबरें लाने का प्रयास जारी रहेगा।
- Advertisment -

ताज़ा खबर