भारत ने इंग्लैंड को पहले टी20 अंतरराष्ट्रीय में 50 रनों से हरा दिया। जीत का सेहरा ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) के सिर सजा। पहले तो हार्दिक पांड्या ने अपने टी20I करियर का पहला अर्धशतक जड़ते हुए भारत का स्कोर 8 विकेट पर 198 रन तक पहुंचाया। इसके बाद उन्होंने इंग्लैंड के चार खिलाड़ियों को डगआउट वापस भेजकर मेहमानों को 148 के स्कोर पर समेट दिया। हार्दिक के अलावा टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने भी इस मैच में बड़ी उपलब्धि अपने नाम कर ली।
रोहित शर्मा ने बने ऐसा करने वाले नंबर 1 भारतीय
रोहित शर्मा ने इंग्लैंड के खिलाफ 14 गेंदों में 24 रनों की पारी खेली। उनको मोईन अली ने जोस बटलर के हाथों कैच कराया। अपनी इस पारी के दौरान 13वां रन बनाते ही रोहित ने बतौर कप्तान टी20 अंतरराष्ट्रीय में 1000 रन भी पूरे कर लिए। इसी के साथ हिटमैन टी20I में सबसे तेज एक हजार रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं। रोहित ने कप्तान के तौर पर 29 मैचों में 37.44 की औसत से 1011 रन अपने नाम कर लिए हैं। इस दौरान उन्होंने 2 शतक और 7 अर्धशतक भी लगाए।
विराट कोहली का रिकॉर्ड भी टूटा
इसके पहले बतौर कप्तान पहले टी20 में सबसे तेज 1000 रन बनाने का रिकॉर्ड विराट कोहली (Virat Kohli) के पास सुरक्षित था। कोहली ने 32 मैचों की 30 पारियों में एक हजार रनों का आंकड़ा पार किया था। वहीं एमएस धोनी (MS dhoni) ने 65 मैचों की 57 पारियों में इस मुकाम को हासिल किया था। लेकिन रोहित ने महज 29 पारियों में एक हजार रन बनाकर कोहली और धोनी दोनों के रिकॉर्ड तोड़ दिए।
T20I में सबसे तेज 1000 रन बनाने वाले भारतीय कप्तान
रोहित शर्मा- 29 पारी, 1011 रन vs इंग्लैंड, 2022
विराट कोहली- 30 पारी, 1006 रन vs श्रीलंका, 2020
एमएस धोनी- 57 पारी, 1008 रन vs बांग्लादेश, 2016