Search
Close this search box.

IND vs BAN Test 2024: पहले टेस्ट के लिए टीम इंडिया की घोषणा, इन 16 प्लेयर्स को मिली जगह

WhatsApp
Telegram
Facebook
Twitter

बांग्लादेश के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले मैच के लिए भारत की 16 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया गया है। इंग्लैंड के विरुद्ध पांच मैचों की पिछली टेस्ट सीरीज से नदारद रहने वाले विराट कोहली का नाम भी स्क्वाड में है। कोहली ने आखिरी टेस्ट साउथ अफ्रीका के दौरे पर खेला था। ऋषभ पंत करीब दो साल बाद लाल गेंद से वापसी करने को तैयार हैं। वापसी करने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में केएल राहुल का नाम भी शामिल है।

इंग्लैंड के खिलाफ दोनों पारियों में अर्धशतकों से टेस्ट डेब्यू करने वाले सरफराज खान को भी टीम में जगह मिली है। विकेटकेपर बल्लेबाज ध्रुव जूरेल को भी पहले टेस्ट के लिए चुना गया है। बता दें कि भारत और बांग्लादेश के बीच पहला टेस्ट 19 सितंबर से चेन्नई में खेला जाएगा।

IND vs BAN 2024 Schedule Update: भारत-बांग्लादेश टी20 सीरीज के शेड्यूल में बड़ा फेरबदल

दलीप ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन का इनाम

तेज गेंदबाज यश दयाल के रूप में नया चेहरा टीम में शामिल किया गया है। इसके अलावा आकाश दीप को भी 16 सदस्यीय भारतीय टीम में जगह मिली है। दोनों ही गेंदबाजों को दलीप ट्रॉफी 2024 के पहले राउंड में शानदार प्रदर्शन का इनाम मिला है। इंडिया ए की तरफ से आकाश दीप ने पहली पारी में 4 और दूसरी पारी में 5 विकेट समेत कुल 9 विकेट झटके। वहीं दयाल ने दूसरी इनिंग में तीन विकेट झटकते हुए इंडिया बी की जीत में बड़ा योगदान दिया। गौरतलब हो कि आकाश दीप ने इसी साल इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट डेब्यू किया था।

बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप-10 भारतीय बल्लेबाज

जगह नहीं बना पाए श्रेयस अय्यर

मध्यक्रम बल्लेबाज श्रेयस अय्यर बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट के लिए घोषित 16 सदस्यों की खिलाड़ियों में जगह नहीं बना पाए हैं। दलीप ट्रॉफी में उनकी कप्तानी में इंडिया-डी को हार झेलनी पड़ी है। मैच की पहली पारी में अय्यर ने 9 और दूसरी पारी में 54 रन की इनिंग खेली।इंग्लैंड के विरुद्ध पिछली टेस्ट सीरीज का हिस्सा रहे रजत पाटीदार, श्रीकर भरत, मुकेश कुमार दोबारा जगह बना पाने में सफल नहीं हो पाए हैं।

बांग्लादेश से पहले टेस्ट के लिए 16 सदस्यीय भारतीय टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, सरफराज खान, ऋषभ पंत, ध्रुव जूरेल, आर अश्विन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप, जसप्रीत बुमराह, यश दयाल

होम

INDvBAN

फॉलो करें

फॉलो करें