भारत और बांग्लादेश के बीच दूसरा टेस्ट ढाका के शेरे बांग्ला नेशनल स्टेडियम में गुरुवार से खेला जाएगा। बता दें कि टीम इंडिया ने चटगांव में पहला टेस्ट 188 रनों से जीतकर सीरीज में 1-0 की अपने नाम की थी। इस स्थिति में केएल राहुल की अगुवाई में भारतीय टीम सीरीज जीतने के लिए खेलेगी। वहीं शाकिब अल हसन की कप्तानी वाली बांग्लादेश को सीरीज बचाने के लिए दूसरा टेस्ट हर हाल में जीतना होगा।
रोहित शर्मा दूसरे टेस्ट से भी बाहर
टीम इंडिया के नियमित कप्तान रोहित शर्मा दूसरे टेस्ट से भी बाहर हो गए हैं। वे बाएं अंगूठे की चोट से अभी उबरे नहीं हैं। बीसीसीआई के मुताबिक चोट से पूरी तरह ठीक होने में रोहित को और ज्यादा समय की जरूरत है। ऐसे में ढाका में होने वाले दूसरे टेस्ट में भी केएल राहुल कप्तान बने रहेंगे। रोहित के साथ-साथ तेज गेंदबाज नवदीप सैनी भी चोट के कारण दूसरा टेस्ट नहीं खेलेंगे।
दूसरे टेस्ट में एक बदलाव कर सकते हैं केएल राहुल
बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे मुकाबले के लिए भारत की प्लेइंग इलेवन में एक बदलाव हो सकता है। गौरतलब हो कि पहले टेस्ट में भारतीय टीम 3 स्पिनर और 2 पेसर के साथ उतरी थी। अब दूसरे टेस्ट में राहुल रणनीति में बदलाव करते हुए 3 तेज और 2 स्पिन के विकल्प के साथ खेल सकते हैं। ऐसे में आर अश्विन के स्थान पर शार्दूल ठाकुर नजर आ सकते हैं। वे गेंदबाजी के अलावा निचले क्रम में अच्छी बल्लेबाजी भी कर लेते हैं।
दूसरे टेस्ट के लिए भारतीय प्लेइंग इलेवन
केएल राहुल (कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल, शार्दूल ठाकुर, कुलदीप यादव, उमेश यादव, मोहम्मद सिराज