भारत (India) और बांग्लादेश (Bangladesh) के बीच कानपुर के ग्रीन पार्क में होने वाला दूसरा टेस्ट मैच अब तक शुरू नहीं हो पाया है। बता दें कि यहां रात में काफी बारिश हुई जिसके चलते मैदान गीला हो गया है। हालांकि पिच और आउटफिल्ड से कवर्स को धीरे-धीरे हटाया जा रहा है। इन सब की बीच अम्पायर्स ने भारतीय समय के हिसाब से सुबह साढ़े नौ बजे मैदान का मुआयना करने का फैसला किया।
मैदान का निरीक्षण करने के बाद अम्पायर्स ने टॉस सुबह 10 बजे करने का फैसला लिया है। वहीं मुकाबला टॉस के आधे घंटे बाद यानि साढ़े दस बजे से शुरू होगा। खिलाड़ी भी वॉर्म करने मैदान पर पहुंच गए हैं।
बता दें कि टीम इंडिया दो मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-0 से आगे चल रही है। चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में भारत ने बांग्लादेश पर 280 रन से जीत दर्ज की थी। अब भारत दूसरा मैच भी जीतकर बांग्लादेश का 2-0 से सफाया करना चाहेगा। उधर मेहमान बांग्लादेश के पास सीरीज बराबर काने का आखिरी मौका होगा।