भारत और बांग्लादेश के बीच चटगांव में पहले टेस्ट में कप्तान केएल राहुल ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया है। आइए दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन पर एक नजर डालते हैं।
भारत की प्लेइंग इलेवन
रोहित शर्मा उंगली में चोट के कारण पहला टेस्ट नहीं खेल रहे हैं। उनके स्थान पर केएल राहुल टीम इंडिया की कमान संभाल रहे हैं। वे शुभमन गिल के साथ भारतीय पारी की शुरुआत करेंगे। इसके अलावा आर अश्विन, कुलदीप यादव और अक्षर पटेल के रूप में तीन स्पिनर और मोहम्मद सिराज और उमेश यादव के रूप में दो पेसर पहले टेस्ट के लिए भारतीय प्लेइंग में चुने गए हैं।
शुभमन गिल, केएल राहुल (कप्तान), चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, आर अश्विन, कुलदीप यादव, उमेश यादव, मोहम्मद सिराज
बांग्लादेश की प्लेइंग इलेवन
बांग्लादेश के लिए बाएं हाथ के 24 वर्षीय विकेटकीपर बल्लेबाज जाकिर हसन ने टेस्ट डेब्यू किया है। वे बांग्लादेश के लिए टेस्ट खेलने वाले 101वें खिलाड़ी हैं।
जाकिर हुसैन, नजमुल हुसैन शांतो, लिटन दास, शाकिब अल हसन (कप्तान), मुशफिकुर रहीम, यासिर अली, नुरुल हसन (विकेटकीपर), मेहीदी हसन मिराज, तैजुल इस्लाम, खलील अहमद, इबादत हुसैन