टीम इंडिया ने बांग्लादेश (India vs Bangladesh) के खिलाफ चटगांव में पहला टेस्ट 188 रनों के विराट अंतर से जीत लिया है। वे सीरीज में 1-0 से आगे हो गए हैं। 513 रनों के लक्ष्य को पूरा करने उतरे बांग्लादेश को अक्षर पटेल और कुलदीप यादव ने मिलकर 324 रनों पर ऑलआउट कर दिया। पहले टेस्ट में 10 बड़े रिकॉर्ड देखने को मिले।
ये भी पढ़ें | वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में भारत की तगड़ी छलांग, श्रीलंका को पछाड़ टॉप-3 में एंट्री, देखें पॉइंट्स टेबल
IND vs BAN पहले टेस्ट में रिकॉर्ड्स की झड़ी
1. श्रेयस अय्यर साल 2022 में सबसे ज्यादा अंतर्राष्ट्रीय रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाजों की लिस्ट में पहले पायदान पर विराजमान हो गए हैं। इस साल उन्होंने 38 मैचों में 1493 रन बना लिए हैं। साल 2022 में भारत के लिए सावधिक अंतर्राष्ट्रीय रन-
श्रेयस अय्यर- 1493
सूर्यकुमार यादव- 1424
विराट कोहली- 1323
2. कुलदीप यादव ने टेस्ट जीवन का तीसरा फाइव विकेट हॉल किया। उन्होंने पहली पारी में 40 रन देकर 5 विकेट झटके थे। टेस्ट में उनके ये बेस्ट आंकड़े हैं।
3. केएल राहुल ने बतौर कप्तान टीम इंडिया के लिए पहला टेस्ट जीता। इसके पहले साउथ अफ्रीका के खिलाफ उनकी कप्तानी में भारत को हार का सामना करना पड़ा था।
4. शुभमन गिल ने दूसरी पारी में 152 गेंदों में 110 रनों का शतक लगाया। टेस्ट क्रिकेट में उनका ये पहला शतक है। इस मैच के पहले टेस्ट में उनका हाई स्कोर 91 रनों का था।
5. जाकिर हसन ने दूसरी पारी में 224 बॉल में 100 रनों का शतक लगाया। वे बांग्लादेश के लिए टेस्ट डेब्यू में शतक लगाने वाले बांग्लादेश के चौथे खिलाड़ी बने। बांग्लादेश के लिए टेस्ट डेब्यू में शतक-
अमिनुल इस्लाम- 145, बनाम भारत, 2000
मोहम्मद अश्रफुल- 114, बनाम श्रीलंका, 2001
अबुल हसन- 113, बनाम वेस्टइंडीज, 2012
जाकिर हसन- 100, बनाम भारत, 2022
6. चेतेश्वर पुजारा ने टेस्ट करियर का 19वां शतक लगाया। उन्होंने दूसरी पारी में 130 गेंदों का सामना करते हुए 13 चौके की मदद से 110 रन बनाए।
7. जाकिर हसन और नजमुल हुसैन शांतो ने दूसरी पारी में 124 रनों की ओपनिंग साझेदारी निभाई। उन्होंने इमरुल कायेस और तमिम इकबाल के 53 रनों के पिछले रिकॉर्ड को तोड़ दिया।
ये भी पढ़ें | World Test Championship: कगिसो रबाडा ने तोड़ा जसप्रीत बुमराह का रिकॉर्ड, टॉप-5 में मारी एंट्री, देखें लिस्ट
8. अक्षर पटेल ने दूसरी पारी में 4 विकेट चटकाए। इसी के साथ उन्होंने सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट लेने वाले भारतीय खिलाड़ियों में आशीष नेहरा की बराबरी कर ली है। दोनों के नाम अब 44 विकेट हो गए हैं।
9. 12 टेस्ट मैचों में बांग्लादेश के खिलाफ टीम इंडिया की ये 10वीं जीत है। बाकी के 2 मैच ड्रॉ हुए।
10. कुलदीप यादव ने बांग्लादेश की सरजमीं पर पहले ही टेस्ट में प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड जीता। उन्होंने मैच में कुल 8 विकेट अपने नाम किए।