भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (BGT 2024-2025) के पांच में से दो टेस्ट खेले जा चुके हैं। पर्थ में आयोजित पहला टेस्ट टीम इंडिया ने जीता तो वहीं ऑस्ट्रेलिया ने हिसाब बराबर करते हुए एडिलेड में खेले गए दूसरे टेस्ट में जीत हासिल की। फिलहाल सीरीज 1-1 की बराबरी पर है। तीसरा टेस्ट 14 दिसंबर से ब्रिस्बेन में खेला जाएगा। आइए भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया सीरीज के टॉप-10 बल्लेबाज (Most runs in IND vs AUS Test Series) सूची पर एक नजर डालते हैं।
2 टेस्ट के बाद ट्रेविस हेड के नाम सबसे ज्यादा रन
दो टेस्ट मैच खत्म होने के बाद ऑस्ट्रेलिया के तूफानी बल्लेबाज ट्रेविस हेड सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों की सूची में नंबर वन हैं। दो टेस्ट की तीन पारियों में हेड ने 80 की औसत से 240 रन बना दिए हैं। एडिलेड में उन्होंने पिंक बॉल से 140 रनों का शतक लगाया था। इस शतक के अलावा उनके नाम पर एक अर्धशतक भी दर्ज है।
ट्रेविस हेड के बाद भारतीय ओपनर यशस्वी जायसवाल ने सबसे ज्यादा रन बनाने का कमाल किया है। दो टेस्ट मैचों की चार पारियों में जायसवाल ने 185 रन बनाए हैं। पर्थ टेस्ट में उनके बल्ले से 161 रनों की शतकीय पारी आई थी। चार इनिंग में दो बार तो यशस्वी खाता खोलने में नाकाम रहे हैं।
ऑलराउंडर नीतीश कुमार रेड्डी के नाम भले ही कोई शतक या अर्धशतक नहीं है। लेकिन भारत के बाकी बल्लेबाजों के मुकाबले उन्होंने शानदार बल्लेबाजी की है। चार पारियों में नीतीश तीन बार सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय रहे हैं। अब तक उन्होंने 41, 38, 42 और 42 रन की पारी खेली है। इस दौरान उन्होंने 54.33 की औसत से 163 रन जोड़ लिए हैं।
147 रनों के साथ केएल राहुल सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले चौथे खिलाड़ी हैं। इसके बाद विराट कोहली का नंबर आता है जिन्होंने 123 रन बनाए। पर्थ में दूसरी पारी में कोहली ने 100 रन का शतक जड़ने के बाद नाबाद रहे थे। 2 टेस्ट के बाद सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप-10 बल्लेबाज-
- ट्रेविस हेड- 240
- यशस्वी जायसवाल- 185
- नीतीश कुमार रेड्डी- 163
- केएल राहुल- 147
- विराट कोहली- 123
- ऋषभ पंत- 87
- एलेक्स कैरी- 72
- मार्नस लाबुशेन- 69
- मिचेल मार्श- 62
- शुभमन गिल- 59