IND vs AUS ODI Series: भारत के बल्लेबाजी कोच संजय बांगर ने महेंद्र सिंह धोनी को लेकर एक बयान में साफ किया कि धोनी को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शेष 2 वनडे मुकाबलों में आराम दिया गया है।
भारत की 15 सदस्यीय टीम में टीम में शामिल विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत महेंद्र सिंह धोनी की जगह लेंगे। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले 3 वनडे मैचों में ऋषभ पंत को हाथ आजमाने का मौका नहीं मिल पाया है।
वर्ल्ड कप 2019 के लिहाज से भारत के पास अपने खिलाड़ियों को आजमाने के लिए केवल 2 मुक़ाबले और खेलने को मिलेंगे। ऐसे में ऋषभ पंत के पास खुद को बेहतर साबित करने का शानदार अवसर होगा।
आपको याद दिला कि भारतीय कप्तान विराट कोहली ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले तीनों मैचों में एक जैसी टीम (बिना बदलाव) के साथ मैदान में उतरें हैं। इस स्थिति में कोहली आने वाले दोनों मुकाबलों में बेंच स्ट्रेन्थ को मौका दे सकते हैं।
बात करें महेंद्र सिंह धोनी कि तो मौजूदा सीरीज में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पिछले तीन मैचों में उनके बल्ले से 59 नाबाद (हैदराबाद), 0 (नागपुर) और 26 (रांची) रन निकले हैं।
शेष 2 वनडे मैचों के लिए भारतीय टीम
विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, शिखर धवन, अंबाती रायडू, केदार जाधव, रवींद्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, विजय शंकर, ऋषभ पंत, लोकेश राहुल, भुवनेश्वर कुमार