Search
Close this search box.

Ind vs Aus ODI: श्रेयस अय्यर ने अगर बना लिए इतने रन तो एक साथ तोड़ देंगे कोहली-धवन का रिकॉर्ड

WhatsApp
Telegram
Facebook
Twitter
Shreyas Iyer ODI career
श्रेयस अय्यर का वनडे करियर

टीम इंडिया को आखिरी अंतरराष्ट्रीय मुकाबला खेले हुए करीब 9 महीने का वक्त गुजर चुका है। लेकिन अब वो समय आ गया है जब भारतीय टीम दोबारा कोई अंतरराष्ट्रीय मैच खेलते हुए दिखाई देगी। जी हां क्रिकेट से दूरी का क्रम टूटने को अब एक हफ्ते से भी कम का समय बचा है। 27 नवंबर को ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध भारतीय टीम तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मैच सिडनी की अगुवाई में खेलेगी।

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाली एकदिवसीय शृंखला हार-जीत के लिहाज से तो महत्वपूर्ण होगी ही। साथ ही खिलाड़ियों के पास खुद को बेहतर साबित करते हुए कई कीर्तिमान तोड़ने और बनाने का मौका भी होगा।

अय्यर के पास कोहली-धवन को पीछे छोड़ने का मौका

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शुक्रवार से शुरू हो रही तीन मैचों की वनडे सीरीज में श्रेयस अय्यर कप्तान विराट कोहली और शिखर धवन को पीछे छोड़ खास उपलब्धि अपने नाम कर सकते हैं। बता दें कि अय्यर 18 वनडे की 16 पारियों में 748 रन बना चुके हैं। वे एक हजारी बनने से 252 रन दूर हैं। अगर अय्यर सीरीज में 1000 रन पूरे करने में सफल हो जाते हैं तो वे सबसे कम पारियों में ये मुकाम हासिल करने वाले भारतीय बन जाएंगे।

IND vs AUS: यूजवेन्द्र चहल के पास नंबर 1 बनने का मौका, 3 मैचों में लेने होंगे इतने विकेट

फिलहाल ये रिकॉर्ड विराट कोहली और शिखर धवन के नाम पर दर्ज है। भारत की ओर से सबसे तेज 1000 रनों की उपलब्धि को हासिल करने के लिए कोहली और धवन ने 24-24 पारियां खेली थीं। विराट ने 2008 में श्रीलंका और धवन ने 2010 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ये कारनामा किया था।

ओवरऑल रिकॉर्ड में फखर जमान नंबर 1

वनडे में सबसे तेज एक हजार रन पूरे करने का वर्ल्ड रिकॉर्ड पाकिस्तान के फखर जमान ने बनाया था। उन्होंने साल 2018 में जिम्बॉब्वे के विरुद्ध 18 पारियों में एक हजार वनडे रन पूरे किए थे। वहीं पाकिस्तान के ही इमाम-उल-हक सबसे कम पारियों में एक हजार रन बनाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में दूसरे नंबर पर आते हैं। उनके बल्ले से 19 मैचों की 19 पारियों में 1000 रन निकले थे।

होम

INDvBAN

फॉलो करें

फॉलो करें