HomeAustralia vs Indiaकोहली के लिए सबसे बड़ा खतरा है ये ऑस्ट्रेलियाई, 13 वनडे में...

कोहली के लिए सबसे बड़ा खतरा है ये ऑस्ट्रेलियाई, 13 वनडे में इतने बार कर चुका है आउट

Virat Kohli's dismissals in ODI cricket
विराट कोहली के खिलाफ सबसे सफल गेंदबाज

फिलहाल टीम इंडिया विराट कोहली के नेतृत्व में ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर है। इस दौरे पर तीन मैचों की सीरीज का पहला वनडे 27 नवंबर से सिडनी की मेजबानी में खेला जाएगा। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच हमेशा ही कांटे की टक्कर देखने को मिलती है। जहां खिलाड़ियों के बीच गेंद और बल्ले से भी जमकर घमासान मचता है। ऐसा ही घमासान एक बार फिर दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में शुमार विराट कोहली और ऑस्ट्रेलियाई लेग स्पिन गेंदबाज एडम जैम्पा के बीच मच सकता है।

- Advertisement -

याद दिला दें कि आईपीएल में विराट कोहली को सबसे ज्यादा बार आउट करने के मामले में सनराइजर्स हैदराबाद के संदीप शर्मा ने सबसे आगे रहे हैं। उन्होंने इस सीजन में कोहली को एक बार आउट कर ये रिकॉर्ड अपने नाम किया था। संदीप शर्मा ने 12 पारियों में 7 बार कोहली का शिकार किया है। वे आईपीएल में किसी भी बल्लेबाज को सबसे ज्यादा 7 बार आउट करने वाले संयुक्त गेंदबाज बने थे। ऐसा करने वाले जहीर खान पहले गेंदबाज हैं जिन्होंने एमएस धोनी को 7 बार आउट किया था।

इस बार कोहली और जैम्पा में जंग

एकदिवसीय क्रिकेट में विराट कोहली और एडम जैम्पा के बीच जबरदस्त मुकाबला देखने को मिलता है। कोहली के खिलाफ जैम्पा वनडे के सबसे सफल लेग स्पिन गेंदबाज हैं। उन्होंने कोहली को 13 मैचों मे 5 बार पवेलियन वापस भेजा है। जहां भारतीय कप्तान 3 बार कैच, एक बार बोल्ड और एक बार एलबीडब्ल्यू हुए हैं। इसके अलावा 8 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में उन्होंने कोहली को 2 बार आउट किया है।

पिछली सीरीज में जैम्पा ने किया था कमाल

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच जनवरी 2020 में खेली गई पिछली 3 वनडे मैचों की सीरीज में एडम जैम्पा ने विराट कोहली को 2 बार आउट किया था। भारत की सरजमीं पर खेली गई ये सीरीज टीम इंडिया ने 2-1 से अपने नाम की थी।

- Advertisement -

ओवरऑल रिकॉर्ड की बात करे तो कोहली के खिलाफ वनडे में सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज न्यूजीलैंड के टिम साउदी हैं। जिन्होंने 20 मैचों में उनको 6 बार आउट किया है। वहीं वेस्टइंडीज के गेंदबाज रवि रामपॉल ने भी कोहली को 6 बार ड्रेसिंग रूम वापस भेजा है। जबकि एडम जैम्पा और तिसारा परेरा ने 5-5 बार उन्हें अपना शिकार बनाया है।

Manoj Kumar
Manoj Kumarhttps://ekcupcricket.com
मुझे क्रिकेट का जुनून बचपन से रहा है। क्रिकेट के प्रति प्रेम ने मुझे इसके बारे में लिखने के लिए प्रेरित किया। सचिन तेंदुलकर मेरे सबसे पसंदीदा खिलाड़ी हैं। करीब पांच वर्षों से इस खेल के बारे में लिख रहा हूं। आगे भी इसी तरह की रोचक खबरें लाने का प्रयास जारी रहेगा।
- Advertisment -

ताज़ा खबर