HomeIND-AUSIND vs AUS: पहले वनडे मुकाबले के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम में बड़ा...

IND vs AUS: पहले वनडे मुकाबले के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम में बड़ा बदलाव, ये युवा टीम में शामिल

IND vs AUS: पहले वनडे मुकाबले के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम में बड़ा बदलाव, ये युवा टीम में शामिल
IND vs AUS: पहले वनडे मुकाबले के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम में बड़ा बदलाव, ये युवा टीम में शामिल

भारत के खिलाफ 12 जनवरी को खेले जाने वाले पहले वनडे मुकाबले के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम में बड़ा बदलाव किया गया है। इस बदलाव के तहत ऑस्ट्रेलिया के ऑल राउंडर खिलाड़ी मिचेल मार्श के स्थान पर एश्टन टर्नर को शामिल किया गया है। मिचेल मार्श बीमार हो जाने के चलते पहले वनडे मैच के लिए उपलब्ध नहीं हो सकेंगे, ऑस्ट्रेलिया के कोच जस्टिन लेंगर ने इस बात की पुष्टि की।

- Advertisement -

मिचेल मार्श की जगह टीम में चुने गए एश्टन टर्नर एक मध्यक्रम बल्लेबाज हैं। मौका पड़ने वे ऑफ स्पिन गेंदबाजी भी करते हैं। फिलहाल एश्टन टर्नर ने अभी तक वनडे में डेब्यू नहीं किया है। अगर भारत के खिलाफ 12 जनवरी को एश्टन टर्नर खेलते हैं, तो ये उनके वनडे करियर का पहला मैच होगा।

एश्टन टर्नर ऑस्ट्रेलिया के लिए 3 टी20 मैच खेल चुके हैं, जहां उनके बल्ले से 26 रन निकले हैं। इस दौरान उन्होंने 3 विकेट भी अपने नाम किए हैं। वहीं 39 प्रथम श्रेणी क्रिकेट में एश्टन टर्नर ने 36.29 के औसत से 2105 रन बनाए हैं।

पहले वनडे के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम

एरोन फिंच (c), उस्मान ख्वाजा, शॉन मार्श, पीटर हैंड्सकॉम्ब, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, एलेक्स केरी, झे रिचर्डसन, बिली स्टैनलेक, जेसन बेहरेनडॉर्फ, पीटर सिडल, नाथन लियॉन, एडम ज़म्पा, एश्टन टर्नर

Manoj Kumar
Manoj Kumarhttps://ekcupcricket.com
मुझे क्रिकेट का जुनून बचपन से रहा है। क्रिकेट के प्रति प्रेम ने मुझे इसके बारे में लिखने के लिए प्रेरित किया। सचिन तेंदुलकर मेरे सबसे पसंदीदा खिलाड़ी हैं। करीब पांच वर्षों से इस खेल के बारे में लिख रहा हूं। आगे भी इसी तरह की रोचक खबरें लाने का प्रयास जारी रहेगा।
- Advertisment -

ताज़ा खबर