इंदौर में जारी तीसरे टेस्ट के दूसरे दिन टीम इंडिया संकट में आ गई है। नाथन लियॉन (Nathan Lyon) के दम पर ऑस्ट्रेलिया ने भारत को दूसरी पारी 163 रनों पर समाप्त कर दी। अब मेहमानों को मैच जीतने के लिए महज 76 रन बनाने की जरूरत है।
दूसरी पारी में 163 रन बनाकर सिमटा भारत
88 रनों से पिछड़ने के बाद भारतीय टीम दूसरी पारी में 163 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। चेतेश्वर पुजारा को छोड़ कोई भी भारतीय कंगारू गेंदबाजों का सामना नहीं कर पाया। पुजारा के 56 रन के अलावा श्रेयस अय्यर ने 26, विराट कोहली ने 13 और रोहित शर्मा ने 12 रन का योगदान दिया।
चेतेश्वर पुजारा की लाजवाब फिफ्टी
लगातार गिरते विकेट के बीच टीम इंडिया को चेतेश्वर पुजारा ने सहारा दिया। उन्होंने 142 गेंदों का सामना किया और 59 रनों की पारी खेली। इस पारी में उन्होंने 5 चौके और 1 छक्का भी लगाया। उनके टेस्ट जीवन की ये 35वीं फिफ्टी रही। स्टीव स्मिथ ने लेग स्लिप में कमाल का कैच लपकते हुए पुजारा की अविश्वसनीय पारी का अंत किया।
नाथन लियॉन ने चटकाए 8 विकेट
ऑफ स्पिन गेंदबाज नाथन लियॉन भारतीय खिलाड़ियों पर कहर बनकर टूटे। उन्होंने 23.3 ओवर में 64 रन के बदले 8 विकेट चटकाए। उनका ये 23वां फाइव विकेट हॉल है। इतना ही नहीं उन्होंने टेस्ट का करियर के दूसरे सबसे बेहतरीन आंकड़े भी हासिल किए। उन्होंने साल 2017 में भारत के विरुद्ध 50 रन देकर 8 विकेट लिए थे।
लियॉन के अलावा मिचेल स्टार्क और मैथ्यू कुहनेमैन को एक-एक विकेट मिला।
इसके पहले भारत के 109 रनों के जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 197 रन बनाने के बाद 88 रनों के बढ़त हासिल की थी।