HomeIndia vs Australia 2020IND vs AUS: दूसरे वनडे में हुई रिकॉर्ड की बारिश, बने कई...

IND vs AUS: दूसरे वनडे में हुई रिकॉर्ड की बारिश, बने कई रिकॉर्ड

IND vs AUS: दूसरे वनडे में हुई रिकॉर्ड की बारिश, बने कई रिकॉर्ड
IND vs AUS: दूसरे वनडे में हुई रिकॉर्ड की बारिश, बने कई रिकॉर्ड

राजकोट में दूसरे वनडे के दौरान भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 36 रनों से हराकर सीरीज 1-1 से बराबर की। गौरतलब है कि भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए शिखर धवन (96), केएल राहुल (80) और विराट कोहली (78) की रनों की अर्धशतकीय पारियों के दम पर 50 ओवरों में 6 के नुकसान पर 340 रनों का विशालकाय स्कोर बनाया था।

- Advertisement -

जवाब में ऑस्ट्रेलिया की टीम पूरे 50 ओवर भी नहीं खेल सकी और 49.1 ओवर में 304 रनों पर धराशायी हो गई। ऑस्ट्रेलिया के लिए स्टीव स्मिथ ने सर्वाधिक 98 रन बनाए। इसके अलावा मार्नस लाबुशाने ने 46 और एरोन फिंच ने 33 रन बनाए। केएल राहुल को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। मोहम्मद शमी 3 विकेट लेकर सबसे सफल गेंदबाज रहे।

मैच में बने 4 बड़े रिकॉर्ड

  1. इस मैच के पहले तक कुलदीप यादव के नाम पर 58 वनडे मैचों में 99 विकेट दर्ज थे। उन्होंने स्टीव स्मिथ को 98 रन पर आउट कर वनडे करियर का 100वां विकेट झटका। 56 पारियों में 100 विकेट लेकर कुलदीप भारत की तरफ से सबसे तेज 100 विकेट लेने वाले स्पिन गेंदबाज बन गए। इसके पहले ये रिकॉर्ड हरभजन सिंह के नाम पर दर्ज था। उन्होंने 76 पारियों में 100 विकेट झटके थे।

2. रोहित शर्मा ने इस मैच में 42 रनों की पारी खेली। इस पारी की बदौलत रोहित ने वनडे में बतौर ओपनर 7000 रन पूरे किए। रोहित इस मुकाम को हासिल करने वाले भारत के चौथे और विश्व के ग्यारहवें बल्लेबाज बने। उन्होंने 137 पारियों में 7000 रन पूरे कर सबसे तेज ओपनर का रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया। इसके पहले ये रिकॉर्ड 147 पारियों में 7000 रन बनाने वाले दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज हाशिम अमला के नाम था।

3. राजकोट के सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में वनडे क्रिकेट में ये भारत की पहली जीत है। इसके पहले इस मैदान पर खेले गए दो मैचों में दक्षिण अफ्रीका और इंग्लैंड ने भारत को हराया था।

- Advertisement -

4. 52 गेंदों में 80 रनों की पारी खेलने वाले केएल राहुल ने 1000 वनडे रन पूरे किए। एक हजार वनडे रनों के लिए उन्होंने 27 पारियों का सामना किया। अब केएल राहुल भारत की ओर से सबसे कम पारियों में एक हजार वनडे रन बनाने वाले तीसरे भारतीय बल्लेबाज बने। उनसे पहले विराट कोहली और शिखर धवन 24 पारियों में ये कारनामा दिखा चुके हैं।

Manoj Kumar
Manoj Kumarhttps://ekcupcricket.com
मुझे क्रिकेट का जुनून बचपन से रहा है। क्रिकेट के प्रति प्रेम ने मुझे इसके बारे में लिखने के लिए प्रेरित किया। सचिन तेंदुलकर मेरे सबसे पसंदीदा खिलाड़ी हैं। करीब पांच वर्षों से इस खेल के बारे में लिख रहा हूं। आगे भी इसी तरह की रोचक खबरें लाने का प्रयास जारी रहेगा।
- Advertisment -

ताज़ा खबर