शिखर धवन, केएल राहुल और विराट कोहली की अर्धशतकीय पारी के दम पर भारत ने ऑस्ट्रेलिया के सामने जीत के लिए 341 रनों का लक्ष्य रखा है। इसके पहले राजकोट के सौराष्ट्र एसोसिएशन क्रिकेट स्टेडियम में ऑस्ट्रेलियाई कप्तान एरोन फिंच ने लगातार दूसरा टॉस जीत और भारत को पहले बल्लेबाजी के लिए कहा।
रोहित शर्मा और शिखर धवन ने भारतीय टीम को मनचाही शुरुआत दी और 81 रनों की ओपनिंग साझेदारी की। रोहित शर्मा अपना अर्धशतक और भारत के लिए 100 रनों की ओपनिंग साझेदारी पूरी कर पाते इसके पहले ही एडम जम्पा ने उन्हें एलबीडब्ल्यू आउट कर ड्रेसिंग रूम की राह दिखा दी। रोहित ने 44 गेंदों में 6 चौके जड़कर 42 रन बनाए।
पिछले मैच में नंबर 4 पर बल्लेबाज करने वाले भारतीय कप्तान विराट कोहली इस बार नंबर 3 पर उतरे। उन्होंने एडम जम्पा के खिलाफ धैर्य से बल्लेबाजी करना मुनासिफ समझा। दूसरी तरफ शिखर धवन ने बल्लेबाजी में तेजी दिखाते हुए आखिरी 50 रन केवल 38 गेंदों में पूरे किए। लेकिन तभी केन रिचर्डसन की खराब गेंद को बाउन्ड्री में तबदील करने की कोशिश में फाइन लेग पर मिचेल स्टार्क द्वारा लपके गए। धवन 90 गेंदों में 96 रन बनाकर आउट हुए। धवन के साथ ही कोहली और उनकी 103 रनों की साझेदारी का अंत भी हो गया।
अपना आखिरी ओवर लेकर आए एडम जम्पा के सामने अंततः विराट कोहली का धैर्य टूट गया। मुंबई में एलबीडब्ल्यू आउट करने के बाद जम्पा ने कोहली को इस बार कैच आउट कराया। कोहली 78 (76) रन बनाकर आउट हुए। केएल राहुल और रवींद्र जडेजा ने भारतीय पारी की तीसरी अर्धशतकीय साझेदारी कर छठे विकेट के लिए 58 रन जोड़े। 338 के स्कोर पर केएल राहुल 80 रन बनाकर रन आउट हुए। वहीं जडेजा 20 रन बनाकर नॉटआउट रहे। इस बीच श्रेयस अय्यर 7 और मनीष पांडे 2 रन ही बना सके।
लेग स्पिन गेंदबाज एडम जम्पा के खाते में सर्वाधिक 3 विकेट आए। जबकि केन रिचर्डसन ने धवन और मनीष पांडे सहित 2 बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा।