भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच जारी तीन मैचों की वनडे सीरीज में विराट कोहली और एडम जैम्पा के बीच जंग छिड़ी हुई है। सीरीज में अब तक खेले गए दोनों मुकाबलों में कोहली लेग स्पिन गेंदबाज जैम्पा का शिकार बने हैं। मुंबई में हुए पहले वनडे में जैम्पा ने कोहली को अपनी ही गेंद पर कैच करते हुए 16 रनों पर चलता किया था। जबकि राजकोट में कोहली (78) को उन्होंने मिचेल स्टार्क के हाथों लॉन्ग-ऑफ पर कैच कराया। मजेदार बात ये रही कि कोहली जैम्पा के आखिरी ओवर में आउट हुए।
अब एडम जैम्पा ऑस्ट्रेलिया की ओर से विराट कोहली को वनडे में सबसे ज्यादा बार आउट करने वाले गेंदबाज बन गए हैं। जैम्पा ने विराट को 12 वनडे मैचों में 5 बार आउट किया। जैम्पा ने कोहली को आउट करने का सिलसिला 2017 में शुरू किया था। जहां नागपूर में वे पहली बार जैम्पा का शिकार हुए थे। जैम्पा अब तक कोहली को 3 बार कैच, और एक-एक बार एलबीडब्ल्यू और बोल्ड आउट कर चुके हैं।
वनडे के अलावा जैम्पा कोहली को 2 बार टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में भी आउट कर चुके हैं। कुल मिलाकर 17 अंतरराष्ट्रीय मुकाबलों में कोहली को जैम्पा ने 7 बार आउट किया है। अन्य भारतीय बल्लेबाजों में रोहित शर्मा उनके द्वारा सबसे ज्यादा बार आउट होने वाले दूसरे बल्लेबाज हैं। वनडे में रोहित 3 बार, केदार जाधव, महेंद्र सिंह धोनी और हार्दिक पांड्या दो-दो बार जैम्पा का शिकार बने।
ओवरऑल आंकड़ों की बात करे तो कोहली को सबसे ज्यादा बार वेस्टइंडीज के तेज गेंदबाज रवि रामपॉल ने आउट किया। उन्होंने 11 मैचों में 6 बार कोहली को पवेलियन की राह दिखाई है।
अब भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा वनडे 19 जनवरी को बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा। मुंबई वनडे 10 विकेट से गंवाने के बाद भारत ने राजकोट में ऑस्ट्रेलिया को 36 रनों से हराया और सीरीज 1-1 पर ला दिया। अब ये देखना दिलचस्प होने वाला है कि कोहली एक बार फिर एडम जैम्पा का शिकार होंगे या फिर उनके खिलाफ नई रणनीतियों और तैयारियों के साथ मैदान पर उतरेंगे।