HomeT20 World Cup 2024IND vs AFG: अफगानिस्तान के खिलाफ जीत का चौका लगाने उतरेगा भारत,...

IND vs AFG: अफगानिस्तान के खिलाफ जीत का चौका लगाने उतरेगा भारत, सभी 7 मैच टीम इंडिया ने जीते

India vs Afghanistan: ग्रुप-1 का पहला सुपर-8 मैच भारत और अफगानिस्तान के बीच आज 20 जून को रात आठ बजे से बारबाडोस में खेला जाएगा। रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया की नजरें आज का मैच जीतकर टी20 वर्ल्ड कप में जीत का चौका लगाने पर होगी। इतना ही नहीं आज का मुकाबला जीतने पर भारत टी20 अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में अफगानिस्तान के विरुद्ध अजेय बने रहने का रिकॉर्ड भी बरकरार रख सकेगा।

- Advertisement -

AFG से टी20 वर्ल्ड कप के तीनों मैच भारत ने जीते

भारत और अफगानिस्तान टी20 वर्ल्ड कप में चौथी बार आमने-सामने होने जा रहे हैं। इसके पहले तीनों मैचों में टीम इंडिया ने जीत दर्ज की है। टी20 विश्व कप में दोनों टीमों का सामना सबसे पहली बार 2010 में ग्रॉस आइलेट में हुई थी। वह मैच में भारत ने 7 विकेट से जीता था। इसके बाद 2012 और 2021 में भारत ने क्रमशः 23 और 66 रन से जीत हासिल की थी। ऐसे में आज टीम इंडिया टी20 वर्ल्ड कप में अफगानिस्तान के खिलाफ लगातार चौथा मैच जीतने के लिए उतरेगा।

T20I Record: भारत-7, अफगानिस्तान-0

टीम इंडिया विश्व कप में ही नहीं बल्कि टी20 इंटरनेशनल में अफगानिस्तान से कोई मैच नहीं हारा है। टी20I में दोनों टीमों आठ बार एक दूसरे से भिड़ी हैं। जिसमें से एक का नतीजा नहीं निकला। बाकी के सातों मैच भारत ने जीते। जनवरी 2024 में अफगानिस्तान ने तीन मैचों की टी20 सीरीज के लिए भारत का दौरा किया था। रोहित की कप्तानी में भारतीय टीम ने सीरीज पर 3-0 से कब्जा किया था।

सीरीज का तीसरा मुकाबला टाई रहा था। इसके बाद पहला सुपर भी टाई हुआ था। दूसरा सुपर ओवर जीतकर भारत ने 3-0 से सीरीज अपने नाम की थी। दुबई में खेला गया एशिया कप 2022 का मैच भी भारत ने जीता था।

सालजगहमैचनतीजा
2010ग्रॉस आइलेटभारत vs अफगानिस्तानभारत 7 विकेट से जीता
2012कोलंबोभारत vs अफगानिस्तानभारत 23 रन से जीता
2021अबू धाबीभारत vs अफगानिस्तानभारत 66 रन से जीता
2022दुबईभारत vs अफगानिस्तानभारत 101 रन से जीता
2023होंग्जोभारत vs अफगानिस्तानकोई नतीजा नहीं
2024मोहालीभारत vs अफगानिस्तानभारत 6 विकेट से जीता
2024इंदौरभारत vs अफगानिस्तानभारत 6 विकेट से जीता
2024बेंगलुरूभारत vs अफगानिस्तानभारत सुपर ओवर जीता (टाई)
Manoj Kumar
Manoj Kumarhttps://ekcupcricket.com
मुझे क्रिकेट का जुनून बचपन से रहा है। क्रिकेट के प्रति प्रेम ने मुझे इसके बारे में लिखने के लिए प्रेरित किया। सचिन तेंदुलकर मेरे सबसे पसंदीदा खिलाड़ी हैं। करीब पांच वर्षों से इस खेल के बारे में लिख रहा हूं। आगे भी इसी तरह की रोचक खबरें लाने का प्रयास जारी रहेगा।
- Advertisment -

ताज़ा खबर