HomeIndia vs West Indiesभारत का वेस्टइंडीज दौरा घोषित, खेले जाएंगे कुल 10 मुकाबले, देखें पूरा...

भारत का वेस्टइंडीज दौरा घोषित, खेले जाएंगे कुल 10 मुकाबले, देखें पूरा शेड्यूल

India Tour of West Indies Schedule 2023: अगले महीने टीम इंडिया वेस्टइंडीज का दौरा करेगी। इस दौरे पर 2 टेस्ट, 3 वनडे और 5 टी20 मैचों का आयोजन होगा। बीसीसीआई (BCCI) ने ये जानकारी सोशल मीडिया पर साझा की।

- Advertisement -

3 साल बाद कैरेबियाई धरती पर टेस्ट खेलेगा भारत

भारतीय टीम पूरे 3 साल बाद वेस्टइंडीज के दौरे पर टेस्ट मैच खेलेगी। इसके पहले भारत ने साल 2019 में वेस्टइंडीज के दौरे 2 टेस्ट मैच की सीरीज खेली थी। तब भारत ने दोनों मैच जीतकर सीरीज 2-0 से अपने नाम लिखी थी। अब एक बार टीम इंडिया कैरेबियन सरजमीं पर लाल गेंद से खेलती नजर आएगी।

12 जुलाई को पहला मैच

भारत का वेस्टइंडीज दौरा 2 टेस्ट मैच की सीरीज से शुरू होगा। भारत और वेस्टइंडीज पहला टेस्ट 12 जुलाई और दूसरा टेस्ट 20 जुलाई को खेलेंगे। इसके बाद 27 जुलाई से 3 वनडे मैचों की सीरीज का आयोजन होगा। भारत के वेस्टइंडीज दौरे की समाप्ति 5 टी20 मैचों की सीरीज से होगी।

टी20 सीरीज की शुरुआत 3 अगस्त से होगी जिसका आखिरी मुकाबला 13 अगस्त को खेला जाएगा। आखिरी के दोनों टी20 मैच यूएसए के फ्लोरिडा की मेजबानी में खेले जाएंगे।

भारत-वेस्टइंडीज 2023 पूरा शेड्यूल

मैचकब कहां
1पहला टेस्ट12-16 जुलाईडोमिनिका
2दूसरा टेस्ट20-24 जुलाईत्रिनिदाद
3पहला वनडे27 जुलाईबारबाडोस
4दूसरा वनडे29 जुलाईबारबाडोस
5तीसरा वनडे1 अगस्तत्रिनिदाद
6पहला टी203 अगस्तत्रिनिदाद
7दूसरा टी206 अगस्तगुयाना
8तीसरा टी208 अगस्तगुयाना
9चौथा टी2012 अगस्तफ्लोरिडा
10पांचवां टी2013 अगस्तफ्लोरिडा
भारत का वेस्टइंडीज दौरा 2023
Manoj Kumar
Manoj Kumarhttps://ekcupcricket.com
मुझे क्रिकेट का जुनून बचपन से रहा है। क्रिकेट के प्रति प्रेम ने मुझे इसके बारे में लिखने के लिए प्रेरित किया। सचिन तेंदुलकर मेरे सबसे पसंदीदा खिलाड़ी हैं। करीब पांच वर्षों से इस खेल के बारे में लिख रहा हूं। आगे भी इसी तरह की रोचक खबरें लाने का प्रयास जारी रहेगा।
- Advertisment -

ताज़ा खबर