अगले महीने श्रीलंका का दौरा करने वाली भारत की वनडे और टी-20 टीम का ऐलान कर दिया गया है। बीसीसीआई ने गुरुवार को शिखर धवन की कप्तानी में 20 खिलाड़ियों की लिस्ट जारी की। 20 सदस्यीय भारत की इस टीम मेंचार नए चेहरों को शामिल किया गया है। ये खिलाड़ी देवदत्त पाडिक्कल, ऋतुराज गायकवाड़, नीतीश राणा, कृष्णप्पा गौतम, बाएं हाथ के तेज गेंदबाज चेतन सकारिया और वरुण चक्रवर्ती हैं। इन सभी खिलाड़ियों ने अभी तक अंतरराष्ट्रीय डेब्यू नहीं किया है।
बाएं हाथ के ओपनिंग बल्लेबाज शिखर धवन को कप्तान तो उपकप्तान भुवनेश्वर कुमार को चुना गया है। ये पहला मौका होगा भारतीय टीम की धवन की कप्तानी में खेलती हुई नजर आएगी। जबकि विकेटकीपर की जिम्मेदारी ईशान किशन और संजू सैमसन के कंधों पर होगी।
श्रीलंका दौरे की भारत की वनडे और टी-20 टीम
शिखर धवन (कप्तान), भुवनेश्वर कुमार (उपकप्तान), पृथ्वी शॉ, देवदत्त पाडिक्कल, ऋतुराज गायकवाड़, सूर्यकुमार यादव, मनीष पांडे, हार्दिक पांड्या, नीतीश राणा, ईशान किशन (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), युजवेन्द्र चहल, राहुल चाहर, कृष्णाप्पा गौतम, क्रुणाल पांड्या, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती, दीपक चाहर, नवदीप सैनी, चेतन सकारिया
इंग्लैंड दौरे पर है भारत की मुख्य टीम
तीन वनडे और इतने ही टी-20 मैचों के लिए श्रीलंका दौरे पर जाने वाली भारतीय टीम से कई बड़े नाम नदारद है। दरअसल विराट कोहली की अगुवाई में टीम इंडिया इस समय इंग्लैंड के दौरे पर है। जहां उनको वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल खेलना है। इसके बाद भारतीय टीम इंग्लैंड विरुद्ध 5 टेस्ट मैचों के कार्यक्रम में हिस्सा लेगी। इस स्थिति में बीसीसीआई ने श्रीलंका के दौरे पर भारत की अलग टीम भेजने का फैसला किया।
भारत का श्रीलंका दौरा 2021- कार्यक्रम
भारतीय टीम श्रीलंका दौरे पर पहले तीन वनडे मैचों की सीरीज खेलेगी। सीरीज का पहला मैच 13 जुलाई और दूसरा मैच 16 जुलाई को खेला जाएगा। जबकि तीसरा और आखिरी वनडे 18 जुलाई को होगा। इसके बाद 21 जुलाई को पहला टी-20, 23 जुलाई को दूसरा और 25 जुलाई को तीसरा टी-20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबला आयोजित होगा।