भारत का इंग्लैंड दौरा 2021: इंग्लैंड का भारत दौरा समाप्त हो गया है। इस दौरे पर तीनों फॉर्मेट मिलाकर कुल 12 मुकाबले खेले गए थे। जिसमें 4 टेस्ट मैचों की श्रृंखला के अलावा पांच मैचों की T20 और तीन मैचों की एकदिवसीय श्रृंखला शामिल थी। टेस्ट श्रृंखला भारत ने 3-1 से जीती। इस विशाल जीत की बदौलत टीम इंडिया ने आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में न्यूजीलैंड के विरुद्ध जगह बनाई।
इसके बाद भारत ने पांच मैचों की T20 की श्रृंखला पर 3-2 से कब्जा जमाया। अंत में भारतीय टीम ने इंग्लैंड की रही सही उम्मीद भी खत्म करते हुए तीन वनडे मैचों की सीरीज 2-1 से अपने नाम कर ली। निश्चित तौर पर भारत को घरेलू परिस्थितियों का लाभ मिला और इंग्लैंड को बिना किसी ट्रॉफी के स्वदेश रवाना होना पड़ा। लेकिन अब टीम इंडिया इंग्लैंड का दौरा करेगी जहां उनकी कड़ी परीक्षा होने की पूरी संभावना है।
भारत का इंग्लैंड दौरा 2021- पूरा कार्यक्रम
भारत का इंग्लैंड दौरा 2021 अगस्त महीने से शुरू होगा। जहां पांच टेस्ट मैचों की सीरीज का आयोजन होगा। पहला टेस्ट मैच नॉटिंघम में 4 अगस्त से 8 अगस्त तक खेला जाएगा। जबकि दूसरे टेस्ट का आयोजन लंदन की मेजबानी में 12 अगस्त से होगा। तीसरा टेस्ट 25 से 29 अगस्त तक लीड्स के मैदान पर होगा।
भारत और इंग्लैंड चौथे टेस्ट के लिए एक बार फिर लंदन का रुख करेंगे। जो 2 सितंबर से शरू होगा। भारत के इंग्लैंड दौरे का अंतिम एवं पांचवां टेस्ट मैंचेस्टर में 10 सितंबर से 14 सितंबर तक खेला जाएगा।
इंग्लैंड जाने के पहले खेला जाएगा WTC फाइनल
इंग्लैंड रवाना होने से पहले भारतीय टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला खेलेगी। ये फाइनल मैच भारत और न्यूजीलैंड के बीच द रोज़ बाउल, साउथम्पटन में 18 जून 2021 से खेला जाएगा। गौरतलब हो कि भारत ने 72.2 प्रतिशत अंक के साथ पॉइंट्स टेबल पर पहला स्थान अपने नाम किया था। जबकि न्यूजीलैंड 70.0 प्रतिशत अंक के साथ दूसरे पायदान पर रही थी।