भारत का ऑस्ट्रेलिया दौरा 2020: बीसीसीआई ने ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए तीनों प्रारूपों की भारतीय टीम का ऐलान कर दिया है। ओपनिंग बल्लेबाज रोहित शर्मा चोट के चलते ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए उपलब्ध नहीं होंगे। जबकि ईशान्त शर्मा भी चोट के कारण टेस्ट टीम का हिस्सा नहीं है। इसके अलावा ऋषभ पंत को वनडे और टी-20 टीम में जगह नहीं मिली है। जगह आईपीएल 2020 में धमाल मचा रहे कोलकाता नाइट राइडर्स के गेंदबाज वरुण चक्रवर्ती को टी-20 टीम में शामिल किया गया है।
ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए भारतीय टीम
टेस्ट टीम (18 सदस्यीय)
पृथ्वी शॉ, मयंक अग्रवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली (कप्तान), चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, हनुमा विहारी, ऋद्धिमान साहा, ऋषभ पंत, रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, जसप्रीत बुमराह, उमेश यादव, मोहम्मद शमी, नवदीप सैनी, मोहम्मद सिराज, केएल राहुल, कुलदीप यादव
वनडे टीम (15 सदस्यीय)
शिखर धवन, शुभमन गिल, विराट कोहली (कप्तान), केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, यूजवेन्द्र चहल, कुलदीप यादव, नवदीप सैनी, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, शार्दूल ठाकुर
टी-20 टीम (16 सदस्यीय)
शिखर धवन, संजू सैमसन, विराट कोहली (कप्तान), केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, मयंक अग्रवाल, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, यूजवेन्द्र चहल, वॉशिंग्टन सुंदर, नवदीप सैनी, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, दीपक चाहर, वरुण चक्रवर्ती
इसके अलावा 4 अतिरिक्त गेंदबाज कमलेश नगरकोटी, कार्तिक त्यागी, ईशान पोरेल और टी नटराजन भी भारतीय टीम के साथ ऑस्ट्रेलिया रवाना होंगे।