HomeICC RankingsUpdated ICC ODI Rankings: वनडे रैंकिंग में टीम इंडिया ने पाकिस्तान को...

Updated ICC ODI Rankings: वनडे रैंकिंग में टीम इंडिया ने पाकिस्तान को पछाड़ा, टॉप-3 में मारी एंट्री

Updated ICC ODI Rankings: वनडे रैंकिंग में टीम इंडिया ने पाकिस्तान को पछाड़ा, टॉप-3 में मारी एंट्री
Updated ICC ODI Rankings: वनडे रैंकिंग में टीम इंडिया ने पाकिस्तान को पछाड़ा, टॉप-3 में मारी एंट्री

टीम इंडिया ने इंग्लैंड (IND vs ENG) के खिलाफ पहला वनडे 10 विकेट से जीतकर ऐतिहासिक जीत दर्ज की। इतना ही नहीं इस जीत के दम पर भारत ने आईसीसी वनडे रैंकिंग (ICC ODI Rankings) में भी धमाल कर दिया है। उन्होंने पाकिस्तान (Pakistan) को पीछे छोड़कर टॉप-3 में जगह बना ली है। इसके पहले टीम इंडिया (Team India) 105 पॉइंट्स के साथ चौथे पायदान पर था। इंग्लैंड पर मिली 10 विकेट की जीत के साथ ही वे 108 पॉइंट्स लेकर तीसरे पायदान पर पहुंच गए। वहीं 106 अंकों वाली पाकिस्तान तीसरे से चौथे पायदान पर फिसल गई।

- Advertisement -

पहले पायदान पर न्यूजीलैंड का कब्जा बरकरार है। किवी टीम 126 पॉइंट्स के साथ पहले पायदान पर बनी हुई है। दूसरे नंबर पर 122 पॉइंट्स के साथ इंग्लैंड की टीम मौजूद है। जबकि पांचवें पायदान पर ऑस्ट्रेलिया (101) है।

भारत को इंग्लैंड के खिलाफ इस वनडे सीरीज में 2 मैच और खेलने हैं। इसके बाद वेस्टइंडीज दौरे पर तीन वनडे मुकाबले खेले जाएंगे। ऐसे भारतीय टीम के पास पाकिस्तान से काफी आगे निकलने का मौका है। जबकि इंग्लैंड के विरुद्ध शेष दोनों मैच हारने पर भारत वापस चौथे पायदान पर फिसल जाएगा और पाकिस्तान तीसरे नंबर पर आ जाएगा।

IND vs ENG पहले वनडे का हाल

जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) की आग उगलती गेंदों के सामने वनडे की नंबर 2 टीम इंग्लैंड ने बड़ी आसानी से हथियार डाल दिए। भारत से बल्लेबाजी का न्योता पाने के बाद इंग्लैंड 25.2 ओवर में महज 110 रनों पर ढेर हो गई। बुमराह ने करियर का बेस्ट प्रदर्शन करते हुए 19 रन के बदले 6 विकेट झटके।

- Advertisement -

जवाब में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और शिखर धवन (Shikhar Dhawan) के आगे मेजबान टीम के गेंदबाज भी लाचार दिखाई दिए। रोहित हिटमैन ने 58 बॉल में 76 और धवन ने 54 बॉल में 31 रनों की पारी खेलकर भारतीय टीम को 10 विकेट से मैच जीता दिया। अब सीरीज का दूसरा मैच 14 जुलाई को लंदन में खेला जाएगा। इस मैच को जीतकर रोहित की सेना सीरीज अपने नाम करने की मंशा से उतरेगी। साथ ही वे वनडे रैंकिंग में और आगे निकलना चाहेंगे।

Manoj Kumar
Manoj Kumarhttps://ekcupcricket.com
मुझे क्रिकेट का जुनून बचपन से रहा है। क्रिकेट के प्रति प्रेम ने मुझे इसके बारे में लिखने के लिए प्रेरित किया। सचिन तेंदुलकर मेरे सबसे पसंदीदा खिलाड़ी हैं। करीब पांच वर्षों से इस खेल के बारे में लिख रहा हूं। आगे भी इसी तरह की रोचक खबरें लाने का प्रयास जारी रहेगा।
- Advertisment -

ताज़ा खबर