भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच अहमदाबाद में खेला गया चौथा टेस्ट ड्रॉ हो गया। इसी के साथ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2023 (Border-Gavaskar Trophy 2023) इंडिया ने 2-1 से अपने नाम लिख लिया।
स्कोर की बात करे तो ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहली पारी में 480 रनों का स्कोर खड़ा किया था। जवाब में भारत ने 571 रन बनाए और 91 रनों की बढ़त की थी। इसके बाद ऑस्ट्रेलिया ने दूसरी पारी में 2 विकेट पर 175 रन बनाए और मैच ड्रॉ हो गया।
186 रनों की पारी खेलने वाले विराट कोहली (Virat Kohli) प्लेयर ऑफ द मैच चुने गए। रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) और आर अश्विन (R Ashwin) संयुक्त रूप से प्लेयर ऑफ द सीरीज चुने गए।
बॉर्डर-गावस्कर टेस्ट सीरीज 2023 में सर्वाधिक रन
बॉर्डर-गावस्कर टेस्ट सीरीज 2023 में सर्वाधिक रन उस्मान ख्वाजा ने बनाए हैं। ख्वाजा ने 7 टेस्ट की 7 पारी में 333 रन अपने नाम किए। इस दौरान उन्होंने 1 शतक और 2 फिफ्टी लगाई। इसके बाद 4 टेस्ट की 6 पारी में 297 रन बनाने वाले विराट कोहली दूसरे नंबर पर हैं। कोहली ने 186 रनों का शतक लगाया था।
लिस्ट में तीसरे नंबर पर 55 की औसत से 264 रन बनाने वाले अक्षर पटेल विराजमान हैं। उन्होंने 3 अर्धशतक लगाए। 8 पारियों में 244 रन बनाने वाले मार्नस लाबुशेन चौथे स्थान पर रहे। 4 टेस्ट की 6 इनिंग में एक शतक की मदद से 242 रन बनाने वाले कप्तान रोहित शर्मा ने पांचवां स्थान हासिल किया।
6 पारियों में 235 रन बनाने वाले ट्रेविस हेड छठे और 3 पारियों में 154 रनों के साथ शुभमन गिल सातवें स्थान पर रहे। पीटर हैंडसकोंब और स्टीव स्मिथ ने 145 रनों के साथ आठवां नंबर साझा किया। 6 पारियों में 140 रन स्कोर करने वाले चेतेश्वर पुजार ने सीरीज दसवें स्थान पर खत्म की।
बॉर्डर-गावस्कर टेस्ट सीरीज 2023 में सर्वाधिक विकेट
आर अश्विन भारत-ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज के टॉप विकेट टेकर रहे। उन्होंने 8 पारियों में कुल 25 विकेट चटकाए। इस दौरान उन्होंने 2 बार एक पारी में 5 विकेट लिए। 22-22 विकेट के साथ रवींद्र जडेजा और नाथन लियॉन संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर रहे।
14 विकेट लेने वाले टोड मर्फी ने चौथा पायदान अपने नाम किया। मोहम्मद शमी और मैथ्यू कुहनेमैन के खाते में 9-9 विकेट आए। इसके बाद पेट कमिन्स, उमेश यादव और अक्षर पटेल ने 3-3 विकेट लिए। 2 विकेट लेने वाले मिचेल स्टार्क दसवें नंबर पर रहे।