भारत ने श्रीलंका के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मैच 7 विकेट से अपने नाम किया। अब दूसरा मैच 20 जुलाई को खेला जाएगा। भारत की 1-0 की बढ़त के बाद श्रीलंका के लिए दूसरा वनडे करो या मरो वाला हो गया है। अगर मेजबान टीम के खाते में एक और हार आती है तो वे सीरीज भी गंवा देंगे। ऐसे में दूसरे वनडे में श्रीलंका की निगाहें सीरीज बचाने पर होंगी तो वहीं भारत सीरीज पर कब्जा करने के इरादे से उतरेगा।
जीत के बावजूद दूसरे वनडे में भारत कर सकता है 2 बदलाव
टीम इंडिया ने पहला वनडे आसानी से जीत लिया। पूरी टीम ने मिलकर शानदार खेल दिखाया। बावजूद इसके 20 जुलाई को होने वाले दूसरे मुकाबले में भारत की तरफ से 2 बदलाव देखने को मिल सकते हैं। ये बदलाव युवाओं को मौका देने और परखने के मद्देनजर किए जा सकते हैं। चलिए जानते हैं आगामी मैच में हमें कौनसे 11 खिलाड़ी मैदान पर धमाल करते हुए नजर आ सकते हैं।
मनीष पांडे के स्थान पर देवदत्त पडिक्कल को मिल सकता है मौका
भारत के मध्यक्रम के बल्लेबाज मनीष पांडे पिछले मैच में 26 रन बनाकर आउट हो हुए। वे पिछले काफी समय से अपना फॉर्म वापस पाने के लिए संघर्ष कर रहे हैं। पिछली 12 पारियों में वे एक भी अर्धशतक नहीं लगा सके हैं। उन्होंने 2017 में श्रीलंका के खिलाफ 50 रनों की नाबाद फिफ्टी लगाई थी। तब से अब तक 12 इनिंग बीत गई हैं जहां उनका सर्वोच्च स्कोर 42 रन है। ऐसे में दूसरे वनडे में हमें मनीष पांडे की जगह देवदत्त पडिक्कल पहली बार अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपनी किस्मत आजमाते हुए दिख सकते हैं।
आरसीबी के सलामी बल्लेबाज देवदत्त पडिक्कल IPL 2021 में शानदार फॉर्म में दिखाई दिए थे। जहां उन्होंने 101 नाबाद रनों का शतक भी जड़ा था। तब उनके बल्ले से 50 गेंदों में शतक निकला था। पडिक्कल बड़ी पारियां खेलने में सक्षम हैं। उन्होंने कई मौकों पर टीम को शानदार शुरुआत दिलाई है।
युजवेन्द्र चहल को मिल सकता है आराम
श्रीलंका के विरुद्ध दूसरे वनडे में लेग स्पिन गेंदबाज युजवेन्द्र चहल को आराम दिया जा सकता है। उनकी जगह पर अन्य लेग स्पिनर वरुण चक्रवर्ती को आजमाया जा सकता है। गौरतलब हो कि वरुण चक्रवर्ती को दो बार टी-20 टीम में शामिल किया गया था। पहली बार ऑस्ट्रेलिया और दूसरी बार इंग्लैंड के विरुद्ध वे भारतीय टीम का हिस्सा थे। लेकिन फिटनेस टेस्ट में असफल होने के बाद उनको दोनों मौके गंवाने पड़े थे। उम्मीद है इस बार उनको अंतरराष्ट्रीय स्तर अपना हुनर दिखाने का मौका मिल सकेगा।
दूसरे वनडे के लिए भारत की संभावित XI
शिखर धवन (कप्तान), पृथ्वी शॉ, ईशान किशन (विकेटकीपर), देवदत्त पडिक्कल, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, क्रुणाल पांड्या, भुवनेश्वर कुमार, दीपक चाहर, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती