भारत और श्रीलंका के बीच दूसरे वनडे में टॉस श्रीलंकाई कप्तान दासुन शनाका ने जीत लिया है। ये दूसरा मौका है जब टॉस का सिक्का उनके पक्ष में गिरा है। उन्होंने भारत को दोबारा पहले गेंदबाजी की चुनौती दी है। बता दें कि मेजबान टीम के लिए ये करो या मरो वाला मैच है। आज का मैच अगर श्रीलंका हार जाता है तो उनको सीरीज से भी हाथ धोना पड़ेगा। वहीं दूसरी ओर टीम इंडिया की श्रीलंका के खिलाफ ये लगातार नौवीं वनडे सीरीज जीत होगी।
भारत के पास 9-0 का मौका
भारत ने श्रीलंका के खिलाफ पहला वनडे 7 विकेट से जीतकर सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। ऐसे में अगर टीम इंडिया आज का मैच जीत लेती है तो श्रीलंका के विरुद्ध वे लगातार नौवीं वनडे सीरीज जीत लेंगे। 2007 से 2017 के बीच भारत और श्रीलंका के बीच 8 वनडे सीरीज खेली गई है। इस दौरान दोनों देशों ने चार-चार सीरीज की मेजबानी की है। लेकिन हर बार के नतीजे भारत के पक्ष में ही रहे हैं।
हेड टू हेड रिकॉर्ड की बात करे दोनों टीमों के बीच 160 वनडे खेले गए हैं। जिसमें से भारत ने 92 और श्रीलंका ने 56 मैच जीते हैं। जबकि एक मैच टाई और 11 मैच रद्द हुए।
भारत की प्लेइंग इलेवन
आज के मैच के लिए भारतीय टीम में किसी भी तरह का बदलाव नहीं किया है। वे विनिंग कोम्बिनेशन के साथ ही खेल रहे हैं। दूसरे वनडे के लिए भारतीय प्लेइंग इलेवन इस प्रकार है-
शिखर धवन (कप्तान), पृथ्वी शॉ, ईशान किशन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, मनीष पांडे, हार्दिक पांड्या, क्रुणाल पांड्या, भुवनेश्वर कुमार, दीपक चाहर, कुलदीप यादव, युजवेन्द्र चहल