श्रीलंका दौरे की शुरुआत टीम इंडिया ने जीत के साथ कर दी है। उन्होंने कोलंबो में रविवार को खेले गए पहले वनडे में श्रीलंका को 7 विकेट से हराया। अब सीरीज में भारत 1-0 से आगे चल रहा है। श्रृंखला का दूसरा मैच मंगलवार, 20 जुलाई को उसी मैदान पर खेला जाएगा। इस मैच को जीतकर शिखर धवन की कप्तानी वाली टीम इंडिया की नजरें न केवल सीरीज अपनी झोली में डालने पर होगी बल्कि पाकिस्तान के वर्ल्ड रिकॉर्ड को तोड़ कर खुद के नाम लिखने पर भी होगी।
भारत की दूसरी जीत से टूटेगा पाकिस्तान का रिकॉर्ड
मौजूदा सीरीज शुरू होने के पहले श्रीलंका के खिलाफ सबसे ज्यादा वनडे जीत का रिकॉर्ड पाकिस्तान के नाम पर दर्ज था। जबकि टीम इंडिया इस मामले में दूसरे पायदान पर थी। लेकिन भारत ने पहला वनडे जीतकर इस मामले में पाकिस्तान की बराबरी कर ली है। अब श्रीलंका के विरुद्ध भारत और पाकिस्तान के खाते में 92-92 जीत हो गई है। इस स्थिति में अगर भारत 20 जुलाई को होने वाले दूसरे वनडे में श्रीलंका को पराजित कर देता है तब वो 93 जीत के साथ इस फेहरिस्त में पाकिस्तान को पीछे छोड़ देगा।
आंकड़ों पर नजर दौड़ाए तो श्रीलंका के खिलाफ पाकिस्तान ने 155 मैचों में से 92 मैच जीते हैं। जबकि 58 मुकाबलों में उन्होंने हार का सामना किया। वहीं दूसरी ओर भारतीय टीम ने 160 में से 92 मैच जीते और 56 मैच गंवाए हैं।
भारत-पाकिस्तान के बाद ऑस्ट्रेलिया सबसे सफल
वनडे क्रिकेट में श्रीलंका को सबसे ज्यादा बार हराने के मामले में भारत और पाकिस्तान के बाद ऑस्ट्रेलिया तीसरे नंबर पर आता है। जिन्होंने 61 मुकाबले जीते हैं। जबकि न्यूजीलैंड ने 49 और साउथ अफ्रीका ने 44 मैचों में जीत हासिल की है। इसके बाद मौजूद इंग्लैंड ने श्रीलंका के खिलाफ 38, वेस्टइंडीज ने 31, जिम्बाब्वे ने 11, बांग्लादेश ने 9, अफगानिस्तान ने 1 और केन्या ने भी 1 मैच जीता है।