शिखर धवन की कप्तानी वाली टीम इंडिया ने श्रीलंका के खिलाफ कमर कस ली है। बता दें कि भारत का श्रीलंका दौरा 2021 की शुरुआत 13 जुलाई से वनडे मुकाबले के साथ होनी थी। लेकिन श्रीलंकाई टीम के बैटिंग कोच और डेटा एनालिस्ट के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद वनडे और टी-20 दोनों ही श्रृंखलाओं में उलटफेर करना पड़ा है। नए शेड्यूल के मुताबिक पहले वनडे में पांच दिन की देरी हुई है।
तारीखों के बाद समय में भी बदलाव
भारत बनाम श्रीलंका नए कार्यक्रम के अनुसार अब पहला वनडे 13 जुलाई की जगह 18 जुलाई को होगा। जबकि दूसरा वनडे 20 और तीसरा वनडे 23 जुलाई को खेला जाएगा। वहीं 21 जुलाई से शुरू होने वाली टी-20 सीरीज के तीनों मुकाबलों को 25, 27 और 29 जुलाई को रिशेड्यूल किया गया है। इतना नहीं मैचों के शुरू होने के समय में भी बदलाव हुआ है।
अब वनडे आधा घंटे की देरी से शुरू होंगे। जिसके मुताबिक तीनों मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 3:00 बजे से खेले जाएंगे। पहले ये दोपहर 2:30 बजे से शुरू होने थे। वहीं दूसरी तरफ टी-20 मुकाबलों की टाइमिंग में एक घंटा बढ़ा दिया गया है। जो मैच पहले शाम 7:00 बजे से शुरू होने थे वे अब रात 8:00 बजे से शुरू होंगे।
4 साल बाद टीम इंडिया श्रीलंका दौरे पर
द्विपक्षीय सीरीज के लिए टीम इंडिया 4 साल बाद श्रीलंका का दौरा कर रही है। इसके पहले 2017 में विराट कोहली की कप्तानी में भारत ने श्रीलंका का दौरा किया था। जहां पांच मैचों की वनडे सीरीज आयोजित हुई थी। सीरीज के पांचों मैच भारत ने जीते थे। इसके बाद एकमात्र टी-20 का नतीजा भी भारत के पक्ष में रहा था।
हालांकि 2017 के बाद भारतीय टीम ने रोहित शर्मा की कप्तानी में श्रीलंका में टी-20 ट्राई-सीरीज (निदाहस ट्रॉफी) भी खेली थी। बांग्लादेश को फाइनल में पराजित कर भारत ने निदाहस ट्रॉफी पर भी कब्जा जमाया था।