HomeAustralia vs IndiaIND vs AUS: पिछले दौरे पर इन खिलाड़ियों ने दिखाया था जलवा,...

IND vs AUS: पिछले दौरे पर इन खिलाड़ियों ने दिखाया था जलवा, देखें तीनों सीरीज के टॉप-5 बल्लेबाजों की लिस्ट

IND vs AUS: पिछले दौरे पर इन खिलाड़ियों ने दिखाया था जलवा, देखें तीनों सीरीज के टॉप-5 बल्लेबाजों की लिस्ट
भारतीय टीम (Photo credit: Twitter)

टीम इंडिया ने आखिरी बार ऑस्ट्रेलिया का दौरा साल 2018-19 में किया था। इस दौरान दोनों टीमों ने क्रमशः 3 टी-20, 4 टेस्ट और 3 वनडे मैचों की शृंखला खेली थी। वह दौरा विराट कोहली की कप्तानी वाली भारतीय टीम के लिए बेहद सफल रहा था। जहां भारत के खिलाड़ियों ने शानदार खेल दिखाया था।

- Advertisement -

अब भारत एक बार फिर ऑस्ट्रेलिया पहुंच गया है। जहां उसे फिर तीनों प्रारूपों में मिलाकर कुल 10 मुकाबलों में ऑस्ट्रेलिया से भिड़ना है। 2018-19 के भारत के ऑस्ट्रेलिया दौरे पर सबसे सफल बल्लेबाजों की चर्चा आगे की गई है।

वनडे सीरीज के टॉप-5 बल्लेबाज

Ind vs Aus 2018-19 ODI top 5 batsmen
Ind vs Aus 2018-19: वनडे सीरीज के टॉप-5 बल्लेबाज

ऑस्ट्रेलिया की धरती पर खेली गई तीन मैचों की पिछली एकदिवसीय शृंखला भारत ने 2-1 से अपने नाम की थी। जहां शॉन मार्श सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बने थे। मार्श ने 3 पारियों में एक-शतक और इतने ही अर्धशतक जड़ते हुए 224 रन बनाए थे। 3 पारियों में 193 रनों के साथ महेंद्र सिंह धोनी दूसरे पायदान पर रहे थे। उनके बल्ले से 3 फिफ्टी निकली थी। रोहित शर्मा ने 133 रनों की शतकीय पारी के दम पर सीरीज में 185 रन बनाए थे।

वहीं भारतीय कप्तान विराट कोहली 153 रन बनाकर शृंखला के चौथे सबसे सफल बल्लेबाज थे। उन्होंने 104 रनों की पारी खेल धमाकेदार शतक जड़ था। नंबर 5 पर ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी पीटर हैंड्सकॉम्ब ने जगह बनाई थी। उन्होंने 3 पारियों में 2 अर्धशतकों की सहायता से 151 रन अपने नाम किए थे।

- Advertisement -

टेस्ट सीरीज के टॉप-5 बल्लेबाज

Ind vs Aus 2018-19 Test top 5 batsmen
Ind vs Aus 2018-19: टेस्ट सीरीज के टॉप-5 बल्लेबाज

2018-19 के ऑस्ट्रेलिया दौरे पर चार टेस्ट मैचों की शृंखला पर भी भारत ने कब्जा किया था। जहां भारत ने मेजबानों को 2-1 से मात दी थी। जबकि एक टेस्ट ड्रॉ हुआ था। उस टेस्ट सीरीज में चेतेश्वर पुजारा ने खूब जलवा बिखेरा था। उन्होंने 4 मैचों की 7 पारियों में 74.4 के औसत से 521 रन बनाए थे। इस दौरान उन्होंने 3 शतकीय और एक अर्धशतकीय पारी खेली थी। जहां 193 उनका सर्वोच्च स्कोर था।

टेस्ट सीरीज के दूसरे सबसे सफल बल्लेबाज ऋषभ पंत बने थे। पंत ने 159 रनों की नाबाद पारी की मदद से 350 रन बनाए थे। 282 रनों के साथ विराट कोहली ने सबसे ज्यादा रनों के मामले में तीसरा स्थान हासिल किया था। उन्होंने एक शतक और एक अर्धशतक लगाया था। चौथा और पांचवां स्थान ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों के नाम रहा था। जहां मार्कस हैरिस ने 258 और ट्रेविस हेड ने 237 रन बनाए थे।

टी-20 सीरीज के टॉप-5 बल्लेबाज

Ind vs Aus 2018-19 T20I top 5 batsmen
Ind vs Aus 2018-19: टी-20 सीरीज के टॉप-5 बल्लेबाज

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पिछले दौरे पर खेली गई तीन टी-20 मैचों की सीरीज 1-1 पर समाप्त हुई थी। सीरीज का दूसरा मैच बारिश के चलते पूरा नहीं सका था। उस मैच में केवल ऑस्ट्रेलिया की बल्लेबाजी संभव हो पाई थी। जबकि भारत एक गेंद भी नहीं खेल सका था। बावजूद इसके भारत के शिखर धवन 2 पारियों में 117 रन बनाकर टी-20 शृंखला में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी रहे थे।

3 पारियों में 78 रनों के साथ ऑस्ट्रेलिया के तूफ़ानी बल्लेबाज ग्लेन मैक्सवेल सीरीज के दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज थे। 61 रनों की नाबाद पारी खेल विराट कोहली ने 2 पारियों में 65 रन बनाए थे। मेजबान टीम के क्रिस लिन ने 63 और ऑलराउंडर मार्कस स्टॉयनिस ने 62 रनों के साथ क्रमशः चौथे और पांचवें नंबर पर जगह बनाई थी।

Manoj Kumar
Manoj Kumarhttps://ekcupcricket.com
मुझे क्रिकेट का जुनून बचपन से रहा है। क्रिकेट के प्रति प्रेम ने मुझे इसके बारे में लिखने के लिए प्रेरित किया। सचिन तेंदुलकर मेरे सबसे पसंदीदा खिलाड़ी हैं। करीब पांच वर्षों से इस खेल के बारे में लिख रहा हूं। आगे भी इसी तरह की रोचक खबरें लाने का प्रयास जारी रहेगा।
- Advertisment -

ताज़ा खबर