HomeIndia vs Sri Lankaतीसरे वनडे में बदल सकता है टीम इंडिया का कप्तान, 3 बदलाव...

तीसरे वनडे में बदल सकता है टीम इंडिया का कप्तान, 3 बदलाव की संभावना, ऐसी हो सकती है भारत की प्लेइंग-11

तीसरे वनडे में बदल सकता है टीम इंडिया का कप्तान, 3 बदलाव की संभावना, ऐसी हो सकती है भारत की प्लेइंग-11
तीसरे वनडे में बदल सकता है टीम इंडिया का कप्तान, 3 बदलाव की संभावना, ऐसी हो सकती है भारत की प्लेइंग-11

टीम इंडिया ने श्रीलंका (India vs Sri Lanka) के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज पर कब्जा कर लिया है। वे 2-0 से अजेय हो गए हैं। अब तीसरा और औपचारिक मुकाबला 15 जनवरी को तिरुवनंतपुरम में खेला जाएगा। एक ओर जहां भारत के पास क्लीन स्वीप का मौका होगा, वहीं दूसरी ओर श्रीलंका 3-0 की पराजय से बचना चाहेगा।

- Advertisement -

तीसरे वनडे में रोहित शर्मा कर सकते हैं आराम

चूंकि भारतीय टीम सीरीज जीत चुकी है। ऐसे में कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) तीसरे वनडे से आराम कर सकते हैं, ताकि अब तक बेंच पर बैठे खिलाड़ियों को मौका दिया जा सके। अगर ऐसा होता है, तब हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) अंतिम मैच में टीम इंडिया की कमान संभालते हुए नजर आ सकते हैं।

3 बदलाव के साथ खेल सकता है भारत

सबसे पहला बदलाव ईशान किशन के रूप में होने की उम्मीद है। याद दिला दें कि ईशान ने अपने पिछले वनडे में बांग्लादेश के विरुद्ध 210 रनों का दोहरा शतक था। लेकिन अगले ही मैच में उनको ड्रॉप कर दिया गया। अब किशन श्रीलंका के साथ होने वाले आखिरी मैच में शुभमन गिल के साथ ओपनिंग कर सकते हैं।

श्रीलंका के खिलाफ पिछले टी20 में शतक जड़ने वाले स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव को भी दोनों वनडे में बाहर बैठना पड़ा है। रविवार को उनको श्रेयस अय्यर के स्थान पर मौका दिया जा सकता है। इसके अलावा मोहम्मद शमी की जगह अर्शदीप सिंह खेल सकते हैं।

- Advertisement -

तीसरे वनडे के लिए भारत की संभावित प्लेइंग-11

ईशान किशन, शुभमन गिल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या (कप्तान), अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक, मोहम्मद सिराज

Manoj Kumar
Manoj Kumarhttps://ekcupcricket.com
मुझे क्रिकेट का जुनून बचपन से रहा है। क्रिकेट के प्रति प्रेम ने मुझे इसके बारे में लिखने के लिए प्रेरित किया। सचिन तेंदुलकर मेरे सबसे पसंदीदा खिलाड़ी हैं। करीब पांच वर्षों से इस खेल के बारे में लिख रहा हूं। आगे भी इसी तरह की रोचक खबरें लाने का प्रयास जारी रहेगा।
- Advertisment -

ताज़ा खबर