HomeIndia vs New ZealandIND vs NZ: टीम इंडिया के नाम हुआ खास रिकॉर्ड, ऑस्ट्रेलिया को...

IND vs NZ: टीम इंडिया के नाम हुआ खास रिकॉर्ड, ऑस्ट्रेलिया को पछाड़ इस मामले में बनी नंबर 1 टीम

IND vs NZ: टीम इंडिया के नाम हुआ खास रिकॉर्ड, ऑस्ट्रेलिया को पछाड़ इस मामले में बनी नंबर 1 टीम
IND vs NZ: टीम इंडिया के नाम हुआ खास रिकॉर्ड, ऑस्ट्रेलिया को पछाड़ इस मामले में बनी नंबर 1 टीम

भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन टी20 मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला माउंट मौंगानुई के बे ओवल में खेला जा रहा है। न्यूजीलैंड के कैप्टन केन विलियमसन ने टॉस जीतकर भारतीय टीम को पहले बल्लेबाजी के लिए ललकारा। 15 ओवर की समाप्ति तक भारत ने 3 विकेट पर 119 रन बना लिए हैं। कप्तान हार्दिक पांड्या 5 और सूर्यकुमार यादव 49 रन पर खेल रहे हैं। इस मैच में भारतीय टीम के नाम एक बड़ा रिकॉर्ड भी दर्ज हो गया।

- Advertisement -

एक साल में सबसे ज्यादा अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने का रिकॉर्ड भारत के नाम

टीम इंडिया एक साल में सबसे ज्यादा अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने वाली टीम बन गई है। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के 13 साल पुराने रिकॉर्ड को तोड़ दिया है। बता दें कि साल 2009 में ऑस्ट्रेलिया ने 61 इंटरनेशनल मैच खेले थे। उस साल कंगारू टीम ने 13 टेस्ट, 39 वनडे और 9 टी20 मुकाबले खेले थे। अब भारत ने इस रिकॉर्ड को अपने नाम कर लिया है।

2022 में टीम इंडिया का ये 62वां इंटरनेशनल मैच हैं। इन 62 मैचों में 5 टेस्ट, 18 वनडे और 39 टी20 शामिल हैं। बता दें कि 62 से में भारत ने 42 मैच जीते और 18 गंवा दिए। एक मैच बेनतीजा रहा था। इस रिकॉर्ड लिस्ट में तीसरे पायदान पर श्रीलंकाई टीम काबिज है, जिन्होंने 2017 में 57 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले थे।

एक साल में सर्वाधिक इंटरनेशनल मैच खेलने वाली टीमें

भारत- 62 मैच, साल 2022

- Advertisement -

ऑस्ट्रेलिया- 61 मैच, साल 2009

श्रीलंका- 57 मैच, साल 2017

भारत- 55 मैच, साल 2007

श्रीलंका- 54 मैच, साल 2012

पाकिस्तान- 54 मैच, साल 2013

भारत- 53 मैच, साल 1999

पाकिस्तान- 53 मैच, साल 2000

इंग्लैंड- 53 मैच, साल 2007

भारत- 53 मैच, साल 2017

Manoj Kumar
Manoj Kumarhttps://ekcupcricket.com
मुझे क्रिकेट का जुनून बचपन से रहा है। क्रिकेट के प्रति प्रेम ने मुझे इसके बारे में लिखने के लिए प्रेरित किया। सचिन तेंदुलकर मेरे सबसे पसंदीदा खिलाड़ी हैं। करीब पांच वर्षों से इस खेल के बारे में लिख रहा हूं। आगे भी इसी तरह की रोचक खबरें लाने का प्रयास जारी रहेगा।
- Advertisment -

ताज़ा खबर