भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन टी20 मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला माउंट मौंगानुई के बे ओवल में खेला जा रहा है। न्यूजीलैंड के कैप्टन केन विलियमसन ने टॉस जीतकर भारतीय टीम को पहले बल्लेबाजी के लिए ललकारा। 15 ओवर की समाप्ति तक भारत ने 3 विकेट पर 119 रन बना लिए हैं। कप्तान हार्दिक पांड्या 5 और सूर्यकुमार यादव 49 रन पर खेल रहे हैं। इस मैच में भारतीय टीम के नाम एक बड़ा रिकॉर्ड भी दर्ज हो गया।
एक साल में सबसे ज्यादा अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने का रिकॉर्ड भारत के नाम
टीम इंडिया एक साल में सबसे ज्यादा अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने वाली टीम बन गई है। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के 13 साल पुराने रिकॉर्ड को तोड़ दिया है। बता दें कि साल 2009 में ऑस्ट्रेलिया ने 61 इंटरनेशनल मैच खेले थे। उस साल कंगारू टीम ने 13 टेस्ट, 39 वनडे और 9 टी20 मुकाबले खेले थे। अब भारत ने इस रिकॉर्ड को अपने नाम कर लिया है।
2022 में टीम इंडिया का ये 62वां इंटरनेशनल मैच हैं। इन 62 मैचों में 5 टेस्ट, 18 वनडे और 39 टी20 शामिल हैं। बता दें कि 62 से में भारत ने 42 मैच जीते और 18 गंवा दिए। एक मैच बेनतीजा रहा था। इस रिकॉर्ड लिस्ट में तीसरे पायदान पर श्रीलंकाई टीम काबिज है, जिन्होंने 2017 में 57 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले थे।
एक साल में सर्वाधिक इंटरनेशनल मैच खेलने वाली टीमें
भारत- 62 मैच, साल 2022
ऑस्ट्रेलिया- 61 मैच, साल 2009
श्रीलंका- 57 मैच, साल 2017
भारत- 55 मैच, साल 2007
श्रीलंका- 54 मैच, साल 2012
पाकिस्तान- 54 मैच, साल 2013
भारत- 53 मैच, साल 1999
पाकिस्तान- 53 मैच, साल 2000
इंग्लैंड- 53 मैच, साल 2007
भारत- 53 मैच, साल 2017