HomeIndia vs Sri LankaIND vs SL 2ND ODI: सिराज, कुलदीप व राहुल के दम...

IND vs SL 2ND ODI: सिराज, कुलदीप व राहुल के दम पर भारत 4 विकेट से विजयी, सीरीज पर जमाया कब्जा

IND vs SL 2ND ODI: सिराज, कुलदीप व राहुल के दम पर भारत 4 विकेट से विजयी, सीरीज पर जमाया कब्जा
IND vs SL 2ND ODI: सिराज, कुलदीप व राहुल के दम पर भारत 4 विकेट से विजयी, सीरीज पर जमाया कब्जा

मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) और कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) की दमदार गेंदबाजी के बाद केएल राहुल (KL Rahul) की अर्धशतकीय पारी के बलबूते टीम इंडिया ने श्रीलंका (IND vs SL 2ND ODI) को दूसरे वनडे में 4 विकेट से हरा दिया।

- Advertisement -

इसी जीत के साथ भारत तीन वनडे मैचों की श्रृंखला में 2-0 से अजेय हो गया है। तीसरा मैच 15 जनवरी को तिरुवनंतपुरम में खेला जाएगा।

भारत की जीत में केएल राहुल की फिफ्टी

श्रीलंका के 216 रनों के टारगेट को भारतीय टीम ने 43.2 ओवर में 6 विकेट खोकर पूरा किया। केएल राहुल अकेले खिलाड़ी रहे जिन्होंने पचासा लगाया। उन्होंने 64 रनों की नाबाद पारी खेली और वनडे करियर में 12वीं फिफ्टी लगाई। दूसरे सबसे सफल भारतीय हार्दिक पांड्या रहे, जिन्होंने 36 रन मारे।

इनके अलावा रोहित शर्मा 17, शुभमन गिल 21, विराट कोहली 4, श्रेयस अय्यर 28 और अक्षर पटेल 21 रन बनाकर आउट हुए। लाहिरु कुमारा और चमिका करुणारत्ने को 2-2 विकेट मिले।

- Advertisement -

राहुल-हार्दिक के बीच 75 रन की साझेदारी

भारत ने 14.2 ओवर में 84 के स्कोर पर शीर्ष के 4 विकेट गंवा दिए थे। तब केएल राहुल और हार्दिक पांड्या ने पांचवें विकेट के लिए 119 गेंदों में 75 रनों की पार्टनरशिप की। पांड्या को आउट कर चमिका करुणारत्ने ने इस साझेदारी पर विराम लगाया।

श्रीलंकाई पारी का हाल

टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका ने 39.5 ओवर में सभी 10 विकेट खोकर 215 रन बनाए थे। वनडे में डेब्यू करने वाले नुवानिदु फर्नांडो ने 63 बॉल में 6 चौके जड़ते हुए सबसे अधिक 50 रनों की इनिंग खेली। इसके बाद कुसल मेंडिस के बल्ले से 34 और दुनिथ वेल्लालगे के बल्ले से 32 रन आए।

मोहम्मद सिराज और कुलदीप यादव की जोड़ी ने मिलकर 6 विकेट लिए। सिराज ने 30 और कुलदीप ने 51 रन देकर 3-3 सफलताएं अपने नाम की। स्पीडस्टार उमरान मलिक के खाते में 2 और अक्षर पटेल के खाते में 1 विकेट आया।

Manoj Kumar
Manoj Kumarhttps://ekcupcricket.com
मुझे क्रिकेट का जुनून बचपन से रहा है। क्रिकेट के प्रति प्रेम ने मुझे इसके बारे में लिखने के लिए प्रेरित किया। सचिन तेंदुलकर मेरे सबसे पसंदीदा खिलाड़ी हैं। करीब पांच वर्षों से इस खेल के बारे में लिख रहा हूं। आगे भी इसी तरह की रोचक खबरें लाने का प्रयास जारी रहेगा।
- Advertisment -

ताज़ा खबर