भारत ने इंग्लैंड को दूसरे टी20 मुकाबले में 49 रनों से हरा दिया है। इस जीत के साथ ही भारतीय टीम ने तीन मैचों की श्रृंखला 2-0 से जीत ली है। इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर के हाथों टॉस हारने के बाद पहले बैटिंग करते हुए टीम इंडिया ने निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट पर 170 रन बनाए थे। जवाब में इंग्लैंड की टीम पूरे 20 ओवर भी भारतीय गेंदबाजों का सामना नहीं कर पाई और 17 ओवर में 121 रन बनाकर ढेर हो गई।
121 रनों पर ढेर इंग्लैंड
इंग्लैंड को सीरीज बचाने के लिए 170 रनों की जरूरत थी। लेकिन मेजबान टीम ने भुवनेश्वर कुमार की दोनों ओर लहराती गेंदों के आगे घुटने टेक दिए। इंग्लैंड 17 ओवर में 121 रनों पर सिमट गया और मैच व सीरीज भी हार गया। इंग्लैंड की तरफ से मोईन अली ने 21 गेंदों में सर्वाधिक 35 रनों की पारी खेली। वहीं डेविड विली 22 बॉल में 33 रन बनाकर नाबाद रहे।
भुवनेश्वर कुमार ने 3 ओवर में 15 रन देकर 3 विकेट चटकाए। उन्होंने एक ओवर मेडन भी डाला। उनको प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। जबकि जसप्रीत बुमराह और युजवेन्द्र चहल ने दो-दो विकेट हासिल किए। वहीं एक-एक विकेट हार्दिक पांड्या और हर्षल पटेल को मिला।
रवींद्र जडेजा के दम पर भारत ने बनाया 170 का स्कोर
रवींद्र जडेजा के नाबाद 46 रनों के दम पर टीम इंडिया 8 विकेट पर 170 रनों का स्कोर खड़ा करने में सफल हो सकी। जडेजा ने 5 चौकों की मदद से 29 गेंदों में 46 रन बनाए। इसके पहले रोहित शर्मा के साथ ऋषभ पंत ने पारी की शुरुआत की। दोनों 49 रनों की साझेदारी की। लेकिन रोहित के आउट होते ही भारतीय पारी लड़खड़ा गई और 89 रनों पर 5 विकेट खो दिए। रोहित शर्मा 31 और ऋषभ पंत 26 रन बनाकर आउट हुए।
विराट कोहली का बल्ला फिर नहीं चला। उनके बल्ले से महज एक रन निकला। सूर्यकुमार यादव ने 15, हार्दिक पांड्या ने 12, दिनेश कार्तिक ने 12 और हर्षल पटेल ने 13 रनों का योगदान दिया। इंग्लैंड के लिए क्रिस जोर्डन ने घातक गेंदबाजी करते हुए 4 विकेट हासिल किए। वहीं 3 विकेट रिचर्ड ग्लीसन को मिला।
अब सीरीज का तीसरा मैच 10 जुलाई को नॉटिंघम में खेला जाएगा। इस मैच जीतकर रोहित की सेना इंग्लैंड का 3-0 से क्लीन स्वीप करना चाहेगी। वहीं इंग्लैंड आखिरी मैच जीतकर इज्जत क्लीन स्वीप से बचना चाहेगा।