HomeICC World test championshipWTC फाइनल के लिए BCCI ने 15 खिलाड़ी किए फाइनल, इन 5...

WTC फाइनल के लिए BCCI ने 15 खिलाड़ी किए फाइनल, इन 5 खिलाड़ियों का कटा पत्ता

India announce 15 man squad for WTC Final against NZ
WTC फाइनल के लिए BCCI ने 15 खिलाड़ी किए फाइनल

न्यूजीलैंड के विरुद्ध वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के लिए BCCI ने 15 खिलाड़ी फाइनल कर दिए हैं। बता दे कि खिताबी मुकाबला 18 से 22 जून तक साउथैम्पटन के द रोज़ बाउल में खेला जाएगा। इसके पहले WTC फाइनल और इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैच की टेस्ट सीरीज के लिए भारत की 20 सदस्यीय टीम का ऐलान हुआ था। लेकिन बीसीसीआई ने WTC फाइनल के लिए 15 खिलाड़ी तय कर दिए हैं। नतीजतन 5 खिलाड़ी कीवी टीम के खिलाफ खिताबी मैच से बाहर हो गए हैं।

- Advertisement -

रोहित शर्मा और शुभमन गिल का ओपनिंग करना हुआ पक्का

इस मैच के लिए टीम इंडिया की शुरुआती टीम में 4 ओपनिंग बल्लेबाजों को चुना गया था। जिसमें रोहित शर्मा, शुभमन गिल, मयंक अग्रवाल और लोकेश राहुल शामिल थे। लेकिन 15 खिलाड़ियों की सूची से मयंक और केएल राहुल के बाहर होने के बाद ये पक्का हो गया है कि WTC फाइनल में रोहित के साथ शुभमन गिल पारी की शरुआत करते हुए दिखाई देंगे।

बाहर होने 5 वाले खिलाड़ी

- Advertisement -

न्यूजीलैंड के खिलाफ फाइनल मैच से बाहर होने वाले खिलाड़ियों में मयंक अग्रवाल और केएल राहुल के अलावा वाशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल और शार्दूल ठाकुर के नाम भी शामिल है।

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के लिए भारत की 15 सदस्यीय टीम

रोहित शर्मा, शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे (उपकप्तान), हनुमा विहारी, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, जसप्रीत बुमराह, इशान्त शर्मा, मोहम्मद शमी, उमेश यादव, मोहम्मद सिराज

न्यूजीलैंड की 15 सदस्यीय टीम

न्यूजीलैंड ने भी डब्ल्यूटीसी के फाइनल के लिए 15 खिलाड़ियों की सूची जारी की है। जिसमें से केन विलियमसन का नाम भी शामिल है। बता दे कि विलियमसन को कोहनी की चोट के चलते इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट से बाहर बैठना पड़ा था। ये टीम इस प्रकार है-

केन विलियमसन (कप्तान), टॉम ब्लन्डेल, ट्रेंट बोल्ट, डेवोन कॉनवे, कॉलिन डि ग्रेंडहोम, मेट हेनरी, काइल जेमिसन, टॉम लेथम, हेनरी निकल्स, एजाज पटेल, टिम साउदी, रॉस टेलर, नील वेगनर, बीजे वाटलिंग, विल यंग

Manoj Kumar
Manoj Kumarhttps://ekcupcricket.com
मुझे क्रिकेट का जुनून बचपन से रहा है। क्रिकेट के प्रति प्रेम ने मुझे इसके बारे में लिखने के लिए प्रेरित किया। सचिन तेंदुलकर मेरे सबसे पसंदीदा खिलाड़ी हैं। करीब पांच वर्षों से इस खेल के बारे में लिख रहा हूं। आगे भी इसी तरह की रोचक खबरें लाने का प्रयास जारी रहेगा।
- Advertisment -

ताज़ा खबर