HomeIndia vs West IndiesIND v WI 1st T20: KL Rahul बाहर, अब IPL 2022 Auction...

IND v WI 1st T20: KL Rahul बाहर, अब IPL 2022 Auction का सबसे महंगा खिलाड़ी करेगा रोहित संग ओपन

Rohit Sharma with KL Rahul
केएल राहुल और रोहित शर्मा (फ़ोटो: बीसीसीआई)

वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज में 3-0 से बाजी मारने के बाद अब टीम इंडिया की निगाहें टी-20 सीरीज होगी। बता दें कि पहला टी-20 मुकाबला 16 फरवरी को शाम 7:30 बजे से कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेला जाएगा। कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) पहला मैच जीतकर सीरीज में 1-0 की बढ़त बनाने की तैयारी में होंगे। वहीं वेस्टइंडीज को इस दौरे पर पहली जीत की तलाश होगी।

- Advertisement -

हालांकि मेहमान टीम टी-20 श्रृंखला में भारत के लिए कड़ी चुनौतियां पेश कर सकती है। बता दें कि वेस्टइंडीज की टी-20 टीम उलटफेर करने में माहिर है। वे इंग्लैंड के खिलाफ पिछली T20 सीरीज 3-2 से जीतकर आ रहे हैं। ऊपर से भारत के ओपनिंग बल्लेबाज और उपकप्तान केएल राहुल (KL Rahul) चोट के चलते सीरीज से पहले ही बाहर हो गए हैं। ऐसे में टीम इंडिया के लिए सबसे छोटे फॉर्मेट की ये सीरीज आसान नहीं होने वाली है।

चोट के चलते टी-20 सीरीज से बाहर हुए केएल राहुल (KL Rahul)

टीम इंडिया के उपकप्तान और सलामी बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) चोट के कारण वेस्टइंडीज के विरुद्ध टी-20 सीरीज से बाहर हो गए हैं। दूसरे वनडे में फील्डिंग के दौरान उनको हैमस्ट्रिंग इंजरी हुई थी। राहुल के साथ-साथ ऑलराउंडर अक्षर पटेल (Axar Patel) भी सीरीज से बाहर हो गए हैं। इन दोनों के रिप्लेसमेंट के तौर पर दीपक हुड्डा (Deepak Hooda) और ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) को टी-20 टीम में शामिल किया गया है।

रोहित शर्मा के साथ ईशान किशन (Ishan Kishan) का ओपनिंग करना तय

केएल राहुल के बाहर होने के बाद अब वेस्टइंडीज के खिलाफ टी-20 मैचों में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और ईशान किशन (Ishan Kishan) ओपनिंग करते हुए दिख सकते हैं। बता दें कि रोहित-ईशान की जोड़ी मेहमानों के खिलाफ पहले वनडे में भी नजर आई थी। उसके बाद ईशान किशन को खेलने का मौका नहीं मिला था। लेकिन टी-20 सीरीज में उनका ओपनिंग करना लगभग पक्का हो गया है।

- Advertisement -

गौरतलब हो कि ईशान किशन आईपीएल 2022 ऑक्शन (IPL 2022 Auction) में सबसे महंगे बिकने वाले खिलाड़ी हैं। मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) ने बाएं हाथ के इस विकेटकीपर बल्लेबाज को 15 करोड़ 25 लाख में रुपए में खरीदा है। इसके पहले आईपीएल 2021 में ईशान किशन मुंबई के लिए 6 करोड़ 20 लाख रुपए में खेलते थे।

Manoj Kumar
Manoj Kumarhttps://ekcupcricket.com
मुझे क्रिकेट का जुनून बचपन से रहा है। क्रिकेट के प्रति प्रेम ने मुझे इसके बारे में लिखने के लिए प्रेरित किया। सचिन तेंदुलकर मेरे सबसे पसंदीदा खिलाड़ी हैं। करीब पांच वर्षों से इस खेल के बारे में लिख रहा हूं। आगे भी इसी तरह की रोचक खबरें लाने का प्रयास जारी रहेगा।
- Advertisment -

ताज़ा खबर