Search
Close this search box.

IND vs WI: भारत की तरफ से दूसरे वनडे में बने 10 बड़े रिकॉर्ड, पंत-राहुल ने हासिल किए खास मुकाम

WhatsApp
Telegram
Facebook
Twitter
IND vs WI 2nd ODI Team India beat West Indies by 44 runs
वेस्टइंडीज खिलाफ दूसरा वनडे 44 रनों से जीतकर भारत ने सीरीज पर भी कब्जा कर लिया है (फ़ोटो: बीसीसीआई)

अहमदाबाद में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेला गया दूसरा वनडे टीम इंडिया ने 44 रनों से जीत लिया है। इस जीत के साथ ही उन्होंने सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है। बता दें कि टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने निर्धारित 50 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 237 रन बनाए थे। भारतीय पारी के सबसे सफल बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) रहे जिन्होंने 83 बॉल में 64 रनों का अर्धशतक जमाया। इसके अलावा केएल राहुल (KL Rahul) ने 48 गेंदों में 49 रनों की पारी खेली।

वेस्टइंडीज के लिए ऑडिन स्मिथ (Odean Smith) और अलजारी जोसेफ (Alzarri Joseph) ने सबसे ज्यादा 2-2 विकेट लिए। भारत के 238 रनों के लक्ष्य को हासिल करने उतरी वेस्टइंडीज टीम 46 ओवर में 193 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। उनके लिए शमार ब्रुक्स (Shamarh Brooks) ने 64 गेंदों में सर्वाधिक 44 रन बनाए। इसके अलावा अकील हुसैन (Akeal Hosein) ने 34 रनों का योगदान दिया।

भारत के लिए तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा (Prasidh Krishna) ने बेहद किफायती गेंदबाजी करते हुए 4 विकेट झटके। इसके लिए उन्होंने 9 ओवर में महज 12 रन दिए। वहीं शार्दूल ठाकुर (Shardul Thakur) को 2 विकेट मिले। शानदार गेंदबाजी के लिए प्रसिद्ध कृष्णा प्लेयर ऑफ द मैच चुने गए।

मैच में बने 10 बड़े रिकॉर्ड

1. वनडे में वेस्टइंडीज के खिलाफ टीम इंडिया की ये लगातार 11वीं सीरीज जीत है। वेस्टइंडीज ने आखिरी बार 2006 में भारत को वनडे सीरीज में हराया था।

2. विराट कोहली (Virat kohli) ने होम ग्राउंड पर 100 वनडे पूरे कर लिए हैं। वो ऐसा करने वाले पांचवें भारतीय हैं।

3. सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) पहली 6 वनडे पारियों में 30 प्लस का स्कोर बनाने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं।

4. 49 रनों के पारी खेलने वाले सलामी बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) ने 6000 अंतरराष्ट्रीय रन पूरे कर लिए हैं। अब 141 अंतरराष्ट्रीय मैचों की 167 पारियों में उनके नाम 6012 रन हो गए हैं।

5. दीपक हुड्डा (Deepak Hooda) ने अपने वनडे करियर का पहला विकेट झटका। उन्होंने 4 ओवर किए और 24 रन देकर शमार ब्रुक्स का विकेट झटका।

6. 18 रनों की पारी खेल विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने 3000 अंतरराष्ट्रीय रनों का आंकड़ा पार कर लिया है। पंत ने 92 मैचों की 104 अंतरराष्ट्रीय पारियों में 3017 रन बना लिए हैं।

7. वनडे क्रिकेट में वेस्टइंडीज के खिलाफ 135 मैचों में टीम इंडिया की ये 66वीं जीत है। इसके अलावा भारत को 63 मैच गंवाने भी पड़े। वहीं 2 मैच टाई और 4 मैच बिना परिणाम के खत्म हुए।

8. फुल टाइम कप्तान के तौर पर रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की अगुवाई में टीम इंडिया की ये वनडे सीरीज में पहली जीत है। बतौर कप्तान रोहित के ओवरऑल रिकॉर्ड की बात करे तो 12 वनडे में भारत की ये 10वीं जीत है। शेष 2 मैचों में टीम ने हार का सामना किया।

9. सूर्यकुमार यादव ने 64 रनों की पारी खेल अपने वनडे करियर का सबसे बड़ा स्कोर बनाया। इसके पहले उनके नाम 53 रनों की सबसे बड़ी पारी दर्ज थी, जो उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ कोलंबो में खेली थी।

10. वनडे में 4 विकेट लेते हुए सबसे किफायती गेंदबाजी करने के मामले में प्रसिद्ध कृष्णा भारत के तीसरे तेज गेंदबाज बन गए हैं। 4 रन पर 6 विकेट का रिकॉर्ड स्टुअर्ट बिन्नी (Stuart Binny) के नाम पर दर्ज है।

होम

INDvBAN

फॉलो करें

फॉलो करें