वेस्टइंडीज को तीसरे टी20 में 17 रनों से हराकर टीम इंडिया ने आईसीसी टी20 रैंकिंग (ICC T20 Ranking) में पहला स्थान हासिल किया। सीरीज में वेस्टइंडीज के खिलाफ 3-0 की जीत ने भारत को 6 साल बाद टी20 की नंबर 1 टीम बनने का मौका दिया। इसके पहले टीम इंडिया महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) की कप्तानी में मई 2016 को नंबर 1 टी20 टीम बनी थी।
वेस्टइंडीज के बाद अब टीम इंडिया का मुकाबला श्रीलंका के साथ है। जहां 24 फरवरी से दोनों टीमों के बीच 3 टी20 मैच खेले जाएंगे। ये सीरीज तय करेगी भारतीय टीम आईसीसी टी20 रैंकिंग में पहले पायदान पर बरकरार रहेगी या नीचे फिसल जाएगी।
टीम इंडिया को एक और क्लीन स्वीप का जरूरत
इंग्लैंड को पछाड़ टीम इंडिया 6 साल बाद दोबारा आईसीसी टी20 रैंकिंग में पहले स्थान पर पहुंच गई है। उनके खाते में 269 रेटिंग पॉइंट्स हैं। वहीं दूसरे नंबर पर मौजूद इंग्लैंड की रेटिंग भी 269 की है। दोनों टीमों के बीच महज 10 अंकों का फर्क है। भारत के कुल अंक 10484 और इंग्लैंड के कुल अंक 10474 हैं। ऐसे में टीम इंडिया को नंबर 1 टी20 टीम बने रहने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ेगी।
अगर भारतीय टीम श्रीलंका का क्लीन स्वीप करने में सफल रहती है, तो वे नंबर 1 की कुर्सी कायम रख पाएंगे। अगर मेजबान टीम 2-1 के अंतर से भी सीरीज जीतती है, तब भी उनसे नंबर 1 टी20 टीम का दर्जा छिन जाएगा। इस स्थिति में भारत दूसरे और इंग्लैंड पहले पायदान पर पहुंच जाएगा।
इसके विपरीत अगर सीरीज का नतीजा 2-1 से श्रीलंका के पक्ष में जता है, तब भारत पहले से सीधे नंबर 3 पर फीसल जाएगा। तब इंग्लैंड पहले और पाकिस्तान दूसरे नंबर पर कब्जा कर लेंगे। इन समीकरणों के हिसाब से टीम इंडिया को आईसीसी टी20 रैंकिंग में नंबर 1 पर बने रहने के लिए श्रीलंका का 3-0 से क्लीन स्वीप करना होगा।