HomeIndia vs Sri LankaIND vs SL: भारत ने जीता पहला T20, निशांका के 79 पर...

IND vs SL: भारत ने जीता पहला T20, निशांका के 79 पर भारी सूर्या के 58 रन, रियान ने झटके 8 गेंद में 3 विकेट

India vs Sri Lanka 1st T20I: टीम इंडिया ने श्रीलंका के दौरे का आगाज जीत के साथ कर दिया है। पल्लेकेले इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए पहले मुकाबले में भारत ने श्रीलंका पर 43 रन से जीत दर्ज की। इस जीत के साथ ही भारतीय टीम ने तीन मैचों की टी20 सीरीज पर 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है। सीरीज का दूसरा मैच 28 जुलाई को पल्लेकेले में खेला जाएगा।

- Advertisement -

निशांका के हाई स्कोर के बावजूद हारा श्रीलंका

सलामी बल्लेबाज पाथुम निशांका की टी20i करियर की सबसे बड़ी पारी के बावजूद श्रीलंका को पहले मैच में हार का स्वाद चखना पड़ा। 214 रनों के लक्ष्य को पूरा करने उतरी मेजबान टीम 170 के स्कोर पर ऑल-आउट हो गई। निशांका ने 7 चौके और 4 छक्के की मदद से 48 गेंदों में 79 रन मारे।

कुसल मेंडिस ने 27 गेंदों में 45 रनों की पारी खेली। निशांका-मेंडिस ने 8.4 ओवर में 84 रनों की साझेदारी निभाई। इन दोनों बल्लेबाजों के अलावा और श्रीलंकाई खिलाड़ी बल्ले से कुछ कारनामा नहीं कर पाया। देखते ही देखते 140/1 के स्कोर से 170 पर ढेर हो गई।

चौथे टी20 में दूसरी बार गेंदबाजी का मौका पाने वाले रियान पराग ने विकेट की तिकड़ी के साथ खाता खोला। उन्होंने 1.2 ओवर में 5 रन देकर तीन विकेट झटके। अर्शदीप सिंह और अक्षर पटेल ने दो-दो विकेट लिए। मोहम्मद सिराज और रवि बिश्नोई के खाते में एक-एक विकेट आया।

- Advertisement -

सूर्या के बल्ले से बतौर कप्तान तीसरी फिफ्टी

टॉस गंवाने के बाद पहले बैटिंग करने उतरी भारतीय टीम ने 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 213 रनों का विराट स्कोर खड़ा किया। कप्तान सूर्यकुमार यादव ने कप्तान के तौर पर तीसरा अर्धशतक लगाते हुए महज 26 गेंदों में 58 रन कूट दिए। उनके बल्ले से 8 चौके और 2 छक्के आए। विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत चौथी फिफ्टी लगाने से एक रन से चूक गए।

33 गेंदों में 49 रनों की पारी खेलने के बाद मतीशा पथिराणा ने उनको क्लीन बोल्ड कर दिया। इसके पहले यशस्वी जायसवाल और शुभमन गिल ने टीम को शानदार शुरुआत दिलाते हुए 6 ओवर में 74 रन जोड़े। जायसवाल ने 21 बॉल में 40 रन बनाए। वहीं गिल ने 16 गेंदों में 34 रन की इनिंग खेली।

दाएं हाथ के तेज गेंदबाज मातीशा पथिराणा ने टी20आई करियर में दूसरी बार चार विकेट लेने का कमाल किया। उन्होंने चार ओवर में 40 रन खर्च कर भारत के 4 खिलाड़ियों को अपना शिकार बनाया। इसके अलावा दिलशान मदुशंका, असिथा फर्नांडो और वानिंदु हसरंगा के हाथ एक-एक विकेट आया।

Manoj Kumar
Manoj Kumarhttps://ekcupcricket.com
मुझे क्रिकेट का जुनून बचपन से रहा है। क्रिकेट के प्रति प्रेम ने मुझे इसके बारे में लिखने के लिए प्रेरित किया। सचिन तेंदुलकर मेरे सबसे पसंदीदा खिलाड़ी हैं। करीब पांच वर्षों से इस खेल के बारे में लिख रहा हूं। आगे भी इसी तरह की रोचक खबरें लाने का प्रयास जारी रहेगा।
- Advertisment -

ताज़ा खबर