गुवाहाटी में पहला मैच रद्द होने के बाद भारतीय टीम ने इंदौर में दूसरा टी-20 मुकाबला 7 विकेट से जीता। इस जीत से टीम इंडिया ने सीरीज में 1-0 की बढ़त भी बना लिया। अब भारत और श्रीलंका के बीच तीसरा मैच पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में शुक्रवार, 10 जनवरी को खेला जाएगा। एक तरफ जहां भारतीय टीम जीत के साथ सीरीज पर कब्जा करना चाहेगी, वहीं दूसरी तरफ श्रीलंका को सीरीज बचाने के लिए हर हाल में ये मुकाबला जीतना होगा।
पुणे में भारतीय टीम का रिकॉर्ड
पुणे में भारतीय टीम ने ओवरऑल 2 टी-20 मैच खेले हैं। जहां उसे एक मैच जीत और एक मैच में हार का मुंह देखना पड़ा। इस मैदान पर 2012 में भारत ने इंग्लैंड को 5 विकेट से हराया था। जबकि 2016 में श्रीलंका के खिलाफ इतने ही विकेट से हार झेलनी पड़ी थी।
पुणे में बनाया गया सबसे बड़ा टी-20 का स्कोर 158 रनों का है जो भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ बनाया था। जबकि भारत के नाम पर ही 101 रनों (श्रीलंका के खिलाफ) का न्यूनतम स्कोर भी दर्ज है।
IND vs SL तीसरा टी-20: कोहली और जसप्रीत बुमराह के पास नंबर 1 बनने का मौका
युवराज सिंह के नाम पर सबसे पारी का रिकॉर्ड
पुणे में भारत की ओर से सबसे बड़ी पारी खेलने वाले बल्लेबाज युवराज सिंह है। बाएं हाथ के इस दिग्गज बल्लेबाज ने इंग्लैंड के विरुद्ध 38 रन बनाए थे। जबकि इस मैदान पर इंग्लैंड के एलेक्स हेल्स ने 56 रनों की पारी खेली थी।
मौसम का हाल
गुवाहाटी में पहला टी-20 मैच पानी में धुलने के बाद क्रिकेट प्रेमियों को बड़ी निराशा झेलनी पड़ी थी। लेकिन पुणे में मौसम साफ रहने और पूरा मैच होने की उम्मीद है। मैच के दिन अधिकतम तापमान 28 और न्यूनतम तापमान 15 डिग्री रहने के आसार है।
टीम
इंदौर में दूसरे टी-20 के दौरान मिली संतोषजनक जीत के बाद भारतीय टीम में बदलाव होने की संभावना काफी कम है। विराट कोहली बिना बदलाव के पुणे में उतर सकते हैं। जबकि श्रीलंकाई टीम में एकमात्र बदलाव के तौर पर अनुभवी ऑलराउंडर एंजेलो मैथ्यूज टीम में जगह बना सकते हैं।
भारत (संभावित इलेवन): शिखर धवन, लोकेश राहुल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत, शिवम दुबे, वाशिंगटन सुन्दर, शार्दूल ठाकुर, कुलदीप यादव, नवदीप सैनी, जसप्रीत बुमराह
श्रीलंका (संभावित इलेवन): अविष्का फर्नांडो, दानुष्का गुनाथिलका, कुसल परेरा, भानुका राजपक्षे, ओशादा फर्नांडो, एंजेलो मैथ्यूज, धनंजय डी सिल्वा, दासुन शनाका, वानिन्दु हसरंगा, लाहिरु कुमारा, लसिथ मलिंगा