मेजबान श्रीलंका ने टी20 सीरीज में मिली 3-0 की हार का बदला टीम इंडिया से ले लिया है। कोलंबो में खेले गए तीसरे वनडे में श्रीलंकाई टीम ने भारत को 110 रन से हरा दिया। इस जीत के साथ ही वनडे सीरीज पर श्रीलंका ने 2-0 से कब्जा कर लिया है। पूरी कहानी पहले दो मैचों की तरह थी। श्रीलंका ने टॉस जीता और पहले बैटिंग करते हुए 50 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 248 रनों का स्कोर खड़ा किया। जवाब में टीम इंडिया लक्ष्य का पीछा नहीं कर पाई।
फिर नहीं चला भारतीय बैटिंग ऑर्डर
टीम इंडिया सीरीज में तीसरी बार लक्ष्य हासिल करने से चूक गई। इस बार वे 26.1 ओवर में 138 रन बनाकर ऑलआउट हुए। पहले दो मुकाबलों में अर्धशतकीय पारी खेलने वाले कप्तान रोहित शर्मा 35 रन बनाकर आउट हुए। शुभमन गिल ने 6 रन बनाए। विराट कोहली को 20 के निजी स्कोर पर दुनिथ वेल्लालगे ने LBW आउट किया।
टॉप ऑर्डर की तरह ही मध्यक्रम भी बिखर गया। सीरीज का अपना पहला मैच खेल रहे विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने 6 रन बनाए। नंबर 9 पर बैटिंग करने आए वॉशिंग्टन सुंदर ने तेजतर्रार बल्लेबाजी करते हुए 2 चौके और 3 छक्के के दम पर 25 गेंदों में 30 रन की इनिंग खेली।
श्रीलंका की तरफ से दुनिथ वेल्लालगे ने 5.1 ओवर में 27 रन देकर पांच सफलताएं हासिल की। महीश तीक्ष्णा और जेफरी वैंडरसे ने दो-दो विकेट लिए। एक विकेट असिथा फर्नांडो ने लिया।
श्रीलंका के लिए टॉप-3 ने लगाया दम
श्रीलंका के लिए सलामी बल्लेबाज अविष्का फर्नांडो ने 102 बॉल का सामना करते हुए 96 रन बनाए। उन्होंने 9 चौके और 2 छक्के लगाए। जब वे अपने शतक से महज 4 रन दूर थे तब उनको रियान पराग ने LBW आउट कर दिया। अविष्का फर्नांडो के अलावा विकेटकीपर बल्लेबाज कुसल मेंडिस ने भी अर्धशतक पूरा किया। उन्होंने चार चौके की मदद से 82 गेंदों में 59 रन बनाए।
पिछले मुकाबले में शून्य पर आउट होने वाले पाथुम निशांका ने इस मैच में शानदार बल्लेबाजी की। 65 गेंदों में उनके बल्ले से 45 रन आए। उनकी ये पारी 5 चौकों और 2 छक्कों से सजी रही। कमिंदु मेंडिस ने 23 रन बनाकर नाबाद रहे।
अपना पहला मैच खेल रहे ऑलराउंडर रियान पराग भारत के सबसे सफल गेंदबाज रहे। उन्होंने 9 ओवर में 54 रन देकर तीन विकेट निकाले। मोहम्मद सिराज, अक्षर पटेल, वॉशिंग्टन सुंदर और कुलदीप यादव को एक-एक सफलता मिली।