HomeIndia vs Sri LankaIND vs SL: दूसरे टी20 में देखने को मिल सकते हैं 2...

IND vs SL: दूसरे टी20 में देखने को मिल सकते हैं 2 बदलाव, देखें संभावित XI

IND vs SL: दूसरे टी20 में देखने को मिल सकते हैं 2 बदलाव, देखें संभावित XI
भारतीय टी20 टीम

पहला टी20 मैच 62 रनों से जीतने के बाद अब टीम इंडिया धर्मशाला पहुंच गई है। जहां वे श्रीलंका के साथ दूसरा और तीसरा टी20 खेलेंगे। दूसरा मुकाबला 26 फरवरी को शाम 7:00 बजे से शुरू होगा। एक तरफ जहां रोहित शर्मा (Rohit Sharma) एक और सीरीज अपने नाम करने को बेताब होंगे। वहीं श्रीलंका वापसी करते हुए सीरीज 1-1 से बराबर करना चाहेगी।

- Advertisement -

2 बदलाव के साथ उतर सकते हैं रोहित शर्मा

श्रीलंका के खिलाफ पहला टी20 शानदार अंदाज में जीतने के बावजूद भारतीय टीम में 2 बदलाव किए जा सकते हैं। ये दोनों बदलाव गेंदबाजी विभाग में देखने को मिल सकते हैं। कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) पहले ही बेंच स्ट्रेंथ को आजमाने की अपनी मंशा जाहीर कर चुके हैं। ऐसे में कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) को धर्मशाला में दूसरा टी20 खेलने का मौका मिल सकता है।

बता दें कि वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन टी20 मैचों में बाएं हाथ के इस गेंदबाज को बाहर बैठना पड़ा था। कुलदीप यादव ने अपना आखिरी टी20 श्रीलंका के खिलाफ जुलाई 2021 को कोलंबो में खेला था। अगर कुलदीप की वापसी होती है, तब युजवेन्द्र चहल (Yuzvendra Chahal) को आराम दिया जा सकता है।

इसके अलावा तेज गेंदबाज हर्षल पटेल (Harshal Patel) को बाहर बैठना पड़ सकता है। हर्षल पटेल के स्थान पर आवेश खान (Avesh Khan) को आजमा कर देखा जा सकता है। आवेश खान ने वेस्टइंडीज के विरुद्ध कोलकाता में तीसरे मैच से टी20 डेब्यू किया था। पर 4 ओवर में उन्होंने बिना किसी विकेट के 42 रन लूटा दिए थे। श्रीलंका जैसी कमजोर टीम के खिलाफ रोहित उनको एक और मौका दे सकते हैं।

- Advertisement -

IND vs SL दूसरे टी20 के लिए भारत की संभावित प्लेइंग 11

रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, संजू सैमसन, दीपक हुड्डा, रवींद्र जडेजा, वेंकटेश अय्यर, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव, आवेश खान

Manoj Kumar
Manoj Kumarhttps://ekcupcricket.com
मुझे क्रिकेट का जुनून बचपन से रहा है। क्रिकेट के प्रति प्रेम ने मुझे इसके बारे में लिखने के लिए प्रेरित किया। सचिन तेंदुलकर मेरे सबसे पसंदीदा खिलाड़ी हैं। करीब पांच वर्षों से इस खेल के बारे में लिख रहा हूं। आगे भी इसी तरह की रोचक खबरें लाने का प्रयास जारी रहेगा।
- Advertisment -

ताज़ा खबर