IND vs SL 2nd T20I: श्रीलंका के खिलाफ बारिश से प्रभावित दूसरा टी20 मैच टीम इंडिया ने 7 विकेट से जीत लिया है। इस जीत के दम पर भारत ने तीन टी20 मैचों की सीरीज भी अपने नाम कर ली है। वे सीरीज में 2-0 से अजेय रूप से आगे हो गए हैं। याद दिला दें कि भारत ने पहले मैच में श्रीलंका को 43 रन से पस्त किया था। अब सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला 30 अगस्त को पल्लेकेले में खेला जाएगा।
भारत की 7 विकेट से जीत
बार-बार बारिश के कारण टीम इंडिया को डकवर्थ लुईस प्रणाली (DLS) के तहत 8 ओवर में 78 रन का नया लक्ष्य मिला। संजू सैमसन का विकेट शून्य पर गंवाने के बावजूद भारत ने जरूरी लक्ष्य 6.3 ओवर में तीन विकेट के नुकसान पर पूरा कर लिया। ओपनिंग बैटर यशस्वी जायसवाल ने 15 बॉल में 30 रन जड़े। सूर्यकुमार यादव के बल्ले से 12 गेंदों में 26 रन आए।
हार्दिक पांड्या ने 244 के स्ट्राइक रेट से बैटिंग करते हुए केवल 9 गेंदों में 22 नाबाद रन जड़ दिए। इस पारी में उन्होंने तीन चौके और एक छक्का गिराया। विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत दो रन बनाकर नॉटआउट रहे।
श्रीलंका की तरफ से महीश तीक्ष्णा, वानिंदु हसरंगा और मतीशा पथिराणा ने एक-एक विकेट अपने नाम किया। 26 रन के बदले तीन विकेट निकालने वाले रवि बिश्नोई को प्लेयर ऑफ द मैच के अवॉर्ड से सम्मानित किया गया।
ऐसी रही श्रीलंका की पारी
भारत से पहले बैटिंग के लिए बुलाए जाने के बाद श्रीलंका ने 20 ओवर में 9 विकेट खोने के बाद 161 रन बनाए। कुसल परेरा ने 34 बॉल में 53 रन की इनिंग खेली। उन्होंने 6 चौके और 2 छक्के लगाए। उनके टी20आई करियर का ये 14वीं फिफ्टी रही। सलामी बल्लेबाज पाथुम निशांका ने 24 गेंदों में 32 रन मारे। कामिंदु मेंडिस ने 26 और कप्तान चरिथ असलंका ने 14 रन का योगदान दिया।
लेग स्पिनर रवि बिश्नोई भारत के सबसे सफल गेंदबाज रहे। उन्होंने 4 ओवर में 26 रन देकर तीन विकेट अपनी झोली में डाले। वहीं अर्शदीप सिंह, अक्षर पटेल और हार्दिक पांड्या ने दो-दो विकेट लिए।