HomeIndia vs Sri LankaIND vs SL: सिकंदर रजा को पछाड़ नंबर 1 बने सूर्यकुमार, अब...

IND vs SL: सिकंदर रजा को पछाड़ नंबर 1 बने सूर्यकुमार, अब खतरे में विराट कोहली का वर्ल्ड रिकॉर्ड

इन दिनों भारतीय टीम श्रीलंका में तीन मैचों की टी20 सीरीज खेल रही है। सीरीज का पहला मुकाबला शनिवार को पल्लेकेले में खेला गया। टीम इंडिया ने 43 रन से श्रीलंका को हराकर सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल की। सूर्यकुमार यादव ने 20वां अर्धशतक जड़ते हुए 26 गेंदों में 58 रन की पारी खेली। इस मैच जिताऊ पारी के लिए उनको प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

- Advertisement -

सिकंदर रजा से आगे निकले सूर्यकुमार यादव

टी20 अंतर्राष्ट्रीय में सूर्यकुमार यादव का ये 16वां प्लेयर ऑफ द मैच (POTM) का अवॉर्ड था। सूर्या ने केवल 69 मैच में 16 बार POTM अवॉर्ड अपने नाम किया। जिम्बॉब्वे के ऑलराउंडर सिकंदर रजा को पीछे छोड़ते हुए सूर्यकुमार T20I में सबसे ज्यादा बार प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब जीतने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। दूसरे पायदान पर मौजूद सिकंदर रजा ने 91 मैचों में 15 बार POTM का अवॉर्ड हासिल किया है।

ये भी पढ़ें | भारत ने जीता पहला T20, निशांका के 79 पर भारी सूर्या के 58 रन, रियान ने झटके में 3 विकेट

खतरे में विराट कोहली का वर्ल्ड रिकॉर्ड

टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड जीतने के मामले में सूर्यकुमार यादव ने विराट कोहली की बराबरी कर ली है। कोहली ने 125 मैचों में 16 बार POTM का खिताब जीता है। बता दें कि कोहली ने टी20 अंतर्राष्ट्रीय को अलविदा कह दिया है। ऐसे में सूर्यकुमार जल्द ही प्लेयर ऑफ द मैच की रेस में कोहली का वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ खुद के नाम कर लेंगे।

- Advertisement -

टी20I में सबसे ज्यादा प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड

16- विराट कोहली, 125 मैच

16- सूर्यकुमार यादव, 69 मैच

15- सिकंदर रजा, 91 मैच

14- मोहम्मद नबी, 129 मैच

14- रोहित शर्मा, 159 मैच

Manoj Kumar
Manoj Kumarhttps://ekcupcricket.com
मुझे क्रिकेट का जुनून बचपन से रहा है। क्रिकेट के प्रति प्रेम ने मुझे इसके बारे में लिखने के लिए प्रेरित किया। सचिन तेंदुलकर मेरे सबसे पसंदीदा खिलाड़ी हैं। करीब पांच वर्षों से इस खेल के बारे में लिख रहा हूं। आगे भी इसी तरह की रोचक खबरें लाने का प्रयास जारी रहेगा।
- Advertisment -

ताज़ा खबर