रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) की घातक गेंदबाजी के दम पर टीम इंडिया ने श्रीलंका की पहली पारी 174 रनों पर समेट दी। जडेजा ने अपने टेस्ट करियर में 10वीं बार एक पारी में 5 विकेट झटके का कमाल किया। इसके अलावा आर अश्विन को 2 और मोहम्मद शमी व जसप्रीत बुमराह को एक-एक विकेट मिला। बता दें कि भारतीय टीम ने पहली पारी में 8 विकेट पर 574 रन बनाकर पारी का ऐलान किया था।
174 पर सिमटी श्रीलंका की पहली पारी
दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक श्रीलंका ने 4 विकेट पर 108 रन बना लिए थे। तीसरे दिन उनके शेष 6 विकेट 66 रन जोड़कर आउट हो गए। कल के नाबाद बल्लेबाज पाथुम निसंका और चरिथ असलंका ने भारतीय गेदबाजों को पहले एक घंटे जमकर परेशान किया। दोनों ने चौथे विकेट के लिए 58 रन जोड़े। असलंका को 29 रन पर आउट कर इस साझेदारी पर विराम जसप्रीत बुमराह ने लगाया। इसके बाद रवींद्र जडेजा ने फटाफट 4 विकेट लिए और श्रीलंकाई टीम पहली पारी में 174 रनों पर ऑलआउट हो गई।
रवींद्र जडेजा ने बनाया बड़ा रिकॉर्ड
बल्ले से धमाल से मचाते हुए 175 रनों की पारी खेलने वाले रवींद्र जडेजा गेंद से भी घातक साबित हुए। उन्होंने 13 ओवर में 41 रन देकर 5 विकेट लिए। उनके टेस्ट करियर का ये 10वां फाइव हॉल है। इसी के साथ जडेजा 150 प्लस रन बनाने के अलावा फाइव विकेट हॉल करने वाले तीसरे भारतीय बन गए हैं। इसके पहले वीनू माकड़ ने 1952 में इंग्लैंड के खिलाफ 184 रन बनाने के साथ 196 रन देकर 5 विकेट लिए।
इसके बाद वेस्टइंडीज के खिलाफ पोली उमरीगर ने 1962 में ऐसे ही कमाल को दोहराया था। तब उमरीगर ने 174 रनों की पारी के साथ 107 रन खर्च कर फाइव विकेट हॉल किया था।