भारत और श्रीलंका (IND vs SL) के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का पहला मुकाबला आज यानि 24 फरवरी को शाम 7:00 बजे से इकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच में भारतीय खिलाड़ी कई शानदार रिकॉर्ड बनाते हुए नजर आ सकते हैं। विशेष तौर पर टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) पर सभी की नजरें होंगी। रोहित श्रीलंका के खिलाफ पहले ही मैच में इतिहास बना सकते हैं।
IND vs SL पहले टी20 में बन सकते हैं 10 बड़े रिकॉर्ड
भारत और श्रीलंका के बीच होने वाले पहले टी20 मुकाबले में अगर रोहित शर्मा (Rohit Sharma) 34 रन बना लेते हैं, तो वह टी20 अंतरराष्ट्रीय में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में विराट कोहली (Virat Kohli) को पछाड़कर दूसरे पायदान पर पहुंच जाएंगे। रोहित और कोहली के टी20 खाते में क्रमशः 3263 और 3296 रन है।
37 रन बनाने पर रोहित शर्मा टी20 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन जाएंगे। फिलहाल ये वर्ल्ड रिकॉर्ड न्यूजीलैंड के ओपनर मार्टिन गप्टिल (3299) के नाम पर दर्ज है।
बतौर कप्तान रोहित शर्मा ने अपने टी20 करियर में 25 मैचों में 2 शतक और 7 अर्धशतक की मदद से 937 रन बना लिए हैं। अब उनको 1000 हजारी बनने के लिए 63 रन की दरकार है।
श्रीलंका के खिलाफ पहले टी20 में अगर रोहित अर्धशतक लगा देते हैं, तो वे वह टी20 में सबसे ज्यादा पचास या उससे अधिक रनों की पारी खेलने वाले बल्लेबाज बन जाएंगे। अभी तक कोहली और रोहित 30 बार 50 प्लस पारियां खेल चुके हैं।
जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) और युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) दोनों के नाम टी20 में 66 विकेट हैं। ऐसे में दोनों गेंदबाजों के पास एक दूसरे को पीछे छोड़कर भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बनने का मौका होगा।
युजवेंद्र चहल टी20 के सभी फॉर्मेट में मिलाकर 245 विकेट अपने नाम कर चुके हैं। ऐसे में 5 विकेट लेते ही वह 250 विकेट पूरे कर लेंगे।
रोहित शर्मा को टी20 में 300 चौके पूरे करने के लिए 10 चौकों की और जरूरत है।
रवींद्र जडेजा अपने टी20 करियर के 55 मैचों में 46 विकेट चटका चुके हैं। उनको 50 विकेट पूरे करने के लिए 4 विकेट चाहिए।
अगर भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) को आज खेलने का मौका मिलाता है, तो ये उनका 200वां अंतरराष्ट्रीय (तीनों प्रारूपों में) मैच होगा।
अगर टीम इंडिया आज का मैच जीत लेती है, तब रोहित शर्मा भारत को लगातार 10 टी20 मैच जीताने वाले कप्तान बन जाएंगे।