IND vs SA ODI series 2022: टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका दौरे की शुरुआत सेंचुरियन में ऐतिहासिक जीत के साथ की थी। लेकिन जोहांसबर्ग और केपटाउन में साउथ अफ्रीका ने बाजी मारते हुए टेस्ट श्रृंखला 2-1 से जीत ली। जिसके बाद भारतीयों का दक्षिण अफ्रीका की सरजमीं पर टेस्ट सीरीज जीतने का ख्वाब अधूरा रह गया। टेस्ट के बाद अब वनडे श्रृंखला की बारी है।
6 महीने बाद वनडे खेलेगी टीम इंडिया
भारतीय टीम ने पिछली वनडे सीरीज श्रीलंका के विरुद्ध 18 जुलाई 2021 को खेली थी। तब शिखर धवन (Shikhar Dhawan) की कप्तानी में भारत ने श्रीलंका के दौरे पर तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली थी। ये सीरीज भारत ने 2-1 से अपने नाम की थी। उस समय भारत के मुख्य खिलाड़ी इंग्लैंड में टेस्ट श्रृंखला में व्यस्त थे। जिसके बाद बीसीसीआई ने भारत की बी टीम को श्रीलंका भेजा था। अब 19 जनवरी से एक बार फिर टीम इंडिया वनडे में एक्शन में नजर आएगी।
भारत बनाम साउथ अफ्रीका वनडे का कार्यक्रम (IND vs SA ODI 2022 Schedule)
भारत और दक्षिण अफ्रीका तीन मैचों की वनडे श्रृंखला का आगाज 19 जनवरी को बोलैंड पार्क, पार्ल में करेंगे। दूसरा मुकाबले भी इसी स्टेडियम में 21 जनवरी को आयोजित होगा। दौरे का अंत तीसरे वनडे से होगा, जो 23 जनवरी को केपटाउन में खेला जाएगा। तीनों मुकाबले भारतीय समय के मुताबिक दोपहर 2:00 बजे से शुरू होंगे।
भारत की वनडे टीम (IND vs SA 2022 Team India’s ODI Squad)
भारतीय वनडे और टी-20 टीम के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) बन गए हैं। लेकिन चोट के चलते वह पहले टेस्ट और फिर वनडे सीरीज से भी बाहर हो गए। इस स्थिति में साउथ अफ्रीका के साथ होने वाली एकदिवसीय श्रृंखला का कप्तान केएल राहुल (KL Rahul) को चुना गया है।
बता दें कि बीसीसीआई ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए 18 सदस्यीय टीम का ऐलान किया था। लेकिन ऑलराउंडर वॉशिंग्टन सुंदर (Washington Sundar) के कोविड-19 से संक्रमित होने के बाद टीम में 2 बदलाव किए गए। सुंदर की जगह जयंत यादव (Jayant Yadav) को जगह मिली है। जबकि नवदीप सैनी (Navdeep Saini) को चोटिल मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) के बैक-अप के तौर पर चुना गया है।
टीम: केएल राहुल (कप्तान), शिखर धवन, ऋतुराज गायकवाड़, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), वेंकटेश अय्यर, जयंत यादव, आर अश्विन, युजवेंद्र चहल, भुवनेश्वर कुमार, दीपक चाहर, प्रसिद्ध कृष्णा, शार्दूल ठाकुर, मोहम्मद सिराज, नवदीप सैनी