भारत और साउथ अफ्रीका (INDIA vs SOUTH AFRICA) के बीच बेंगलुरू के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाना वाला पांचवां टी20 बारिश के चलते शुरू नहीं हो सका है। टॉस तो सहीं समय पर संभव हो गया लेकिन मैच शुरू होने के पहले ही बारिश ने धावा बोल दिया। बता दें कि टेंबा बावुमा की जगह कप्तानी कर रहे केशव महाराज ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग का फैसला किया। बावुमा चोट के कारण इस महत्वपूर्ण मैच का हिस्सा नहीं है। ये सीरीज में लगातार पांचवीं बार है जब भारतीय टीम टॉस हारने के बाद बल्लेबाजी करने उतरेगी।
इतने बजे शुरू होगा मैच
बता दें कि बारिश बंद हो गई है और मैदान पर से कवर्स हटा दिए गए हैं। ग्राउंड्समैन मैदान को खेलने लायक बनाने में जुटे हैं। ताजा अपडेट के मुताबिक भारत और साउथ अफ्रीका (IND vs SA) के बीच होने वाला पांचवां मैच भारतीय समय के हिसाब से 7 बजकर 50 मिनट पर शुरू होगा। मैच में एक ओवर की कटौती की गई है। यानी हर एक टीम के लिए मुकाबला 19 ओवर का कर दिया गया है।