भारत और साउथ अफ्रीका (IND vs SA 2nd T20) दूसरा टी20 अंतर्राष्ट्रीय मुकाबला केबरहा के सेंट गॉर्ज पार्क में शाम साढ़े सात बजे से खेलेंगे। कप्तान सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) की निगाहें आज का मैच जीतकर भारत को शृंखला में 2-0 से अपराजेय बढ़त बनाने पर होगी। मालूम हो कि टीम इंडिया ने डरबन में आयोजित पहला मैच 61 रनों से जीतकर 1-0 की लीड सीरीज में हासिल की थी।
उधर टी20I में भारत के खिलाफ हार की हैट्रिक लगा चुकी दक्षिण अफ्रीकी टीम सीरीज में पहली जीत के लिए बेताब होगी। डरबन में मिली हार से सबक लेते हुए एडेन मारक्रम की अगुवाई वाली टीम दूसरा मैच जीतकर सीरीज एक-एक से बराबर करने के इरादे से उतरेगी। मेजबानों के लिए राहत की बात है कि इस मैदान पर भारत के खिलाफ पिछले मैच में उनको जीत मिली थी।
टॉस
दक्षिण अफ्रीकी कप्तान एडेन मारक्रम ने टॉस जीत लिया है। टॉस जीतकर उन्होंने एक बार फिर भारत को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया है।
भारत की प्लेइंग XI
दूसरे टी20 के लिए भारत की प्लेइंग इलेवन में कोई भी बदलाव नहीं हुआ। कप्तान सूर्यकुमार ने विनिंग कॉम्बिनेशन के साथ खेलने का निर्णय लिया है।
संजू सैमसन (विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, रिंकू सिंह, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह, आवेश खान
साउथ अफ्रीका की प्लेइंग XI
प्रोटियाज की प्लेइंग ग्यारह में एक बदलाव नजर आ रहा है। पैट्रिक क्रुगर की जगह रीजा हेंडरिक्स टीम में लौट आए हैं।
रयान रिकेलटन (विकेटकीपर), रीजा हेंडरिक्स, एडेन मारक्रम (कप्तान), ट्रिस्टन स्टब्स, हेनरिक क्लासेन, डेविड मिलर, मार्को जेन्सन, एंडिले सिमलेन, गेराल्ड कोएत्जी, केशव महाराज, नकाबायोमजी पीटर