रविवार को साउथ अफ्रीका ने सेंट जॉर्ज पार्क में भारत को दूसरे टी20 में तीन विकेट से हरा दिया। इस जीत के साथ उन्होंने चार टी20 मैचों की सीरीज 1-1 से बराबर भी कर दी। गौरतलब हो कि टीम इंडिया ने डरबन में 61 रनों से आसान जीत हासिल की थी। एक वक्त पर वरुण चक्रवर्ती के पांच विकेट के आगे प्रोटियाज ने घुटने टेक दिए थे। लग रहा था जैसे भारत 124 रनों का स्कोर डिफेंड कर लेगा।
भारतीय टीम की जीत तय लग रही थी। तभी मैच पूरी तरह से घूम गया और जीत के बजाय भारत के पाले में हार आ गई। आइए जानते हैं, वो कौनसे बड़े कारण रहे जो शायद दूसरे मैच में टीम इंडिया की हार की वजह बने।
भारत की हार की तीन बड़ी वजह
अभिषेक शर्मा के लगातार खराब फॉर्म की वजह से भारत मनचाही शुरुआत करने में नाकाम हो रहा है। पिछली तीन पारियों में अभिषेक दहाई का अंक छू भी नहीं पाए। सात पारियां निकल चुकी हैं, लेकिन उनका बल्ला शांत पड़ा है। डरबन में 7 रन बनाने वाले अभिषेक ने दूसरे टी20 में 4 रन बनाए। उनसे एक अच्छी पारी की उम्मीद थी। लेकिन वह जल्दी आउट हो गए। यही 20-25 रन भारत को आखिर में कम पड़ गए।
आखिरी तीन ओवर में साउथ अफ्रीका को जीत के लिए 25 रनों की जरूरत थी। तब आवेश खान को मोर्चे पर लाया गया और उन्होंने 12 रन दे दिए। इसके बाद 19वें ओवर में अर्शदीप सिंह ने बाकी बचे 13 रन भी कूटा कर मैच खत्म कर दिया। ऐसे में हार्दिक पांड्या से एक ओवर कराया जा सकता है। अनुभवी हार्दिक आखिरी के ओवर में विकेट निकालकर अर्शदीप के लिए बाकी का काम आसान कर सकते थे। इसका उदाहरण हम वर्ल्ड कप फाइनल में पहले ही देख चुके हैं, जहां हार्दिक ने अंतिम ओवर में भारत को जीत दिलाई थी।
अक्षर पटेल से गेंदबाजी न करवाना भारत को कहीं न कहीं भारी पड़ गया। जिस विकेट पर स्पिन गेंदबाजों ने सात में से छह विकेट चटकाए, उस विकेट पर अक्षर ने केवल एक ओवर किया। उस एक ओवर में अक्षर ने केवल 2 रन दिए। जब ट्रिस्टन स्टब्स और गेराल्ड कोएत्जी तेज गेंदबाजों की कूटाई कर रहे थे, तब अक्षर पटेल को गेंदबाजी पर लगाना भारत के लिए मैच जिताऊ साबित हो सकता था।