HomeIndia vs South Africaविराट कोहली 8000 टेस्ट रन पूरे करने के करीब, खतरे में डिविलियर्स...

विराट कोहली 8000 टेस्ट रन पूरे करने के करीब, खतरे में डिविलियर्स और हाशिम अमला का रिकॉर्ड

विराट कोहली 8000 टेस्ट रन पूरे करने के करीब, खतरे में डिविलियर्स और हाशिम अमला का रिकॉर्ड
विराट कोहली (Photo Credit: BCCI)

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीन टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मैच 26 दिसंबर से सेंचुरियन में खेला जा रहा है। इस टेस्ट सीरीज के लिए भारत की 18 सदस्यीय टीम चुनी गई है, जिसकी कप्तानी विराट कोहली कर रहे हैं। गौरतलब हो कि विराट का बल्ला पिछले काफी समय से शांत चल रहा है, इतना ही नहीं साउथ अफ्रीका में टीम इंडिया अभी तक एक भी टेस्ट सीरीज नहीं जीत सकी है।

- Advertisement -

ऐसे में कोहली के सामने फॉर्म में वापसी करते हुए भारत को साउथ अफ्रीका की सरजमीं पर पहली टेस्ट जिताने की विराट चुनौती होगी। इसके अलावा कोहली के निशाने पर टेस्ट क्रिकेट के कई बड़े रिकॉर्ड भी होंगे। इन्हीं में से एक रिकॉर्ड टेस्ट क्रिकेट में 8000 रन पूरे करने का होगा।

8000 टेस्ट रन पूरे करने के करीब विराट कोहली

भारतीय टेस्ट टीम के कप्तान विराट कोहली 98 टेस्ट मैचों की 165 पारियों में 50.55 की औसत से 7836 रन बना चुके हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 27 शतक और इतने ही अर्धशतक निकले। अब उनको टेस्ट में 8 हजार रन पूरे करने के लिए 164 रनों की और जरूरत है। अगर कोहली 164 रन बनाने में सफल हो जाते हैं, तब वे 8000 टेस्ट रन पूरे करने वाले छठे भारतीय बन जाएंगे।

भारत के लिए आठ हजार पूरे करने वाले भारतीय खिलाड़ियों में सचिन तेंदुलकर (15921), राहुल द्रविड़ (13625), सुनील गावस्कर (10122), वीवीएस लक्ष्मण (8781) और वीरेंद्र सहवाग (8503) शामिल हैं।

- Advertisement -

खतरे में एबी डिविलियर्स और हाशिम अमला का रिकॉर्ड

अगर कोहली पहले ही पारी में 8000 रन पूरे कर लेते हैं तब वे रिकी पोंटिंग के सबसे तेज 8000 रनों के रिकॉर्ड की बराबरी कर ललेते। पोंटिंग ने 165 पारियों में 8 हजार टेस्ट रन पूरे किए थे। इसके अलावा वे राहुल द्रविड़ (158 पारी) और वीरेंद्र सहवाग (160) के बाद सबसे कम पारियों में इस मुकाम को हासिल करने वाले तीसरे भारतीय भी बन जाएंगे।

हालांकि टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज 8000 रनों का वर्ल्ड रिकॉर्ड कुमार संगाकारा के नाम पर दर्ज है, जिन्होंने 152 पारियां ली थी। जबकि इसी काम को करने के लिए साउथ अफ्रीका के बल्लेबाज एबी डिविलियर्स ने 172 और हाशिम अमला ने 178 पारियां खेली थी।

Manoj Kumar
Manoj Kumarhttps://ekcupcricket.com
मुझे क्रिकेट का जुनून बचपन से रहा है। क्रिकेट के प्रति प्रेम ने मुझे इसके बारे में लिखने के लिए प्रेरित किया। सचिन तेंदुलकर मेरे सबसे पसंदीदा खिलाड़ी हैं। करीब पांच वर्षों से इस खेल के बारे में लिख रहा हूं। आगे भी इसी तरह की रोचक खबरें लाने का प्रयास जारी रहेगा।
- Advertisment -

ताज़ा खबर