लोकेश राहुल के धमाकेदार शतक की बदौलत भारत ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट के पहले दिन 3 विकेट पर 272 रन बना लिए हैं। राहुल ने 248 गेंदों में 122 रन बनाकर टेस्ट क्रिकेट का सातवां शतक जड़ा। इस पारी में उन्होंने 16 चौके और एक छक्का लगाया। राहुल ने मयंक अग्रवाल के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए 117 रनों की शतकीय साझेदारी निभाई।
मयंक ने 60 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली। जबकि चेतेश्वर पुजारा पहली ही गेंद पर बिना कोई रन बनाए चलते बने। उनके टेस्ट करियर का ये 11वां शून्य था। कप्तान विराट कोहली भी आंखें जमाने के बाद 35 रन बनाकर आउट हो गए। पहले दिन स्टंप्स तक राहुल 122 और अजिंक्य रहाणे 40 रन बनाकर खेल रहे हैं। दोनों के बीच चौथे विकेट के लिए 73 रन की साझेदारी हो चुकी है। साउथ अफ्रीका की तरफ से तीनों विकेट तेज गेंदबाज लुंगी एंगिडी ने झटके।
केएल राहुल ने लगाई रिकॉर्ड की झड़ी
122 रनों की नाबाद पारी के दम पर भारत के ओपनिंग बल्लेबाज केएल राहुल ने की बड़े रिकॉर्ड अपने नाम किए। उनमें से कुछ रिकॉर्ड इस प्रकार हैं।
1. विदेशों में बतौर ओपनर सबसे ज्यादा शतक लगाने के मामले में केएल राहुल 6 शतकों के साथ तीसरे नंबर पर आ गए हैं। पहले नंबर पर 18 शतकों के साथ सुनील गावस्कर और दूसरे नंबर पर 9 शतकों के साथ वीरेंद्र सहवाग मौजूद हैं।
2. केएल राहुल एशिया के बाहर टेस्ट के पहले ही दिन शतक लगाने वाले दूसरे भारतीय बन गए हैं। इसके पहले 2014 में मुरली विजय ने इंग्लैंड के खिलाफ पहले दिन 122 रनों का शतक लगाया था।
3. केएल राहुल बतौर विदेशी खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका में शतक लगाने वाले तीसरे ओपनर बन गए हैं। इस लिस्ट में सईद अनवर और क्रिस गेल भी शामिल हैं।
4. साउथ अफ्रीका में बतौर ओपनर शतक लगाने वाले लोकेश राहुल दूसरे भारतीय हैं। इस कारनामे को 2006 में 166 रनों की पारी खेल वसीम जाफ़र ने सबसे पहले किया था।
5. केएल राहुल का टेस्ट क्रिकेट में ये 7वां शतक है।